उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में एक बार फिर से कंडक्टरों के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसकी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही है. इस बार निकली भर्ती के लिए 107 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस बार की भर्ती के तहत गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती के जिलों रिक्त कंडक्टर के पदों पर भर्ती किया जाएगा. इससे पहले बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर में भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 फरवरी है. वही जो भर्ती फिर से निकाली गई है. उसके आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है.
ये कर सकते हैं आवेदन
यूपी रोडवेज भर्ती के लिए निकाली गई भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उन्हें आवेदन करने के लिए युवा सेवायोजन वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित किया गया है. इस भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दिया जाएगा. इस भर्ती के इंटरव्यू के समय सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट, सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों के दो दो सेट साथ जरूर लेकर जाएं.
नहीं मिलेगी उच्च शैक्षणिक योग्यता पर कोई वरीयता
इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार ये सोचकर आवेदन करने वाले हैं कि उन्हें हाई एजुकेशन के सर्टिफिकेट लगाने से कोई वरीयता मिलेगी तो ऐसा कुछ ही नहीं होने वाला है. इस भर्ती में उच्च शैक्षणिक योग्यता पर वरीयता नहीं मिलेगी. बताया जा रहा है इस भर्ती के लिए स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमाधारी तक आवेदन कर रहे हैं.
इन जिलों के लिए निकली भर्ती
यूपी रोडवेज में फिर से निकली भर्ती गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिलों के लिए निकली है. इन जिलों में यूपी रोडवेज में कंडक्टर के रिक्त 107 पदों पर भर्ती होगी. जिसकी लास्ट डेट 25 फरवरी है.