उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से वन दारोगा पद के लिए आवेदन मांगा गया था. इस भर्ती की तारीख को आयोग की तरफ से बढ़ा दिया गया है. इसकी पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 6 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 13 नवंबर 2022 कर दिया गया है. आवेदन की तारीख बढ़ने पर उम्मीदवारों के पास एक और मौका फॉर्म भरने के लिए मिला है. आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी
UPSSSC की तरफ से निकाली गई नोटिफिकेशन के अनुसार होने वाली यह भर्ती राज्य के वन एवं वन्यजीव विभाग में किया जाएगा. कुल रिक्तियों की संख्या 701 है. जिसमें अनारक्षित वर्ग के 288, एससी के 168, एसटी के 20 और ओबीसी के 163 पद के लिए आवेदन मांगा गया है. इसके साथ ही EWS के लिए 70 पद आरक्षित है.
सैलरी और आयु सीमा
वन दारोगा के पद पर चयनित होने के बाद उनकी सैलरी 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 2800 रुपये होगा. वहीं 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक के अनुसार 92200-92300 रुपये होगी. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है.
शैक्षिक योग्यता
UPSSSC की तरफ से निकाली गई वन दारोगा भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय से गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वानिकी या कृषि या वानकी व पर्यावरण विज्ञान ग्रेजुएट हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी को प्रादेशक सेना में न्यूनतम दो साल का अनुभव या NCC का बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.
शारीरिक मापदंड
वन दारोगा की भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष के लिए लंबाई 163 सेमी और 154 सेमी महिलाओं के लिए मांगी गई है. इसके साथ ही पुरुषों के लिए सीना 84 सेमी और महिला अभ्यर्थी के लिए 79 सेमी रखी गई है. इसके साथ ही 5 सेमी का फुलाव भी जरूरी है.