अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए मौका...एकेडमिक प्रोग्राम शुरू होने के 365 दिन पहले कर सकेंगे वीजा के लिए अप्लाई

अमेरिका में पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है. छात्र अब अपने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की संभावित तिथि से एक वर्ष या 365 दिन पहले से अपने वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Visa Application
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अमेरिका में पढ़ने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है. खबर है कि छात्र अब अपने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की संभावित तिथि से एक वर्ष या 365 दिन पहले से अपने वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वीजा दिए जाने के बाद, छात्र अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम की शुरुआत से 30 दिन पहले ही अमेरिका जा सकेंगे.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि 'F'और 'M'छात्र वीजा क्रमशः विश्वविद्यालय के लिए और एक व्यावसायिक या संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए  अब I-20 कार्यक्रम की शुरुआत से 365 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इससे छात्रों को अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने के लिए अधिक समय मिलेगा. इससे पहले वीजा इंटरव्यू केवल 120 दिनों तक और I-20 फॉर्म एक शैक्षणिक कार्यक्रम की अस्थायी शुरुआत से छह महीने पहले तक निर्धारित किए जाने की अनुमति थी.

नियमों में बदलाव क्यों?
इसका कारण यह है कि संभावित छात्रों के लिए वीज़ा प्रक्रिया के लिए प्रतीक्षा समय दो वर्ष से अधिक है. पिछले कुछ महीनों में यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने प्रोसेसिंग को आसान बनाने और प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए कई कदमों की घोषणा की है, जिसमें विशेष साक्षात्कार स्लॉट, कुछ आवेदकों के लिए साक्षात्कार छूट और H-1B रिनूवल्स की डोमेस्टिक स्टैंपिंग की अनुमति देने की योजना शामिल है. 

F or M visa के लिए योग्यता क्या निर्धारित करती है?
किसी के अध्ययन के पाठ्यक्रम और स्कूल के प्रकार का चुनाव यह निर्धारित करता है कि आवेदक को एफ वीज़ा चाहिए या एम वीज़ा. एफ श्रेणी का वीजा आवेदकों को भविष्य में विश्वविद्यालय या कॉलेज, हाई स्कूल, निजी प्राथमिक विद्यालय, मदरसा, कंजर्वेटरी और लैंग्वेज ट्रेनिंग प्रोग्राम सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान में जाने के लिए दिया जाता है. भाषा कार्यक्रम के अलावा किसी व्यवसाय या अन्य मान्यता प्राप्त गैर-शैक्षणिक संस्थान में भाग लेने की योजना बना रहे व्यक्ति एम वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. संबंधित यूएस स्थित संस्थान से स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के बाद इन वीज़ा श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दोनों वीजा संयुक्त राज्य अमेरिका में 60 महीने तक रहने की अनुमति दे सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED