मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं IIM में एडमिशन? 14 सितंबर है अप्लाई करने की आखिरी तारीख, ये रहा डायरेक्ट लिंक 

CAT 2022 Registration: कैट 2022 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है. उम्मीदवार IIM की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Registration
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • 150 शहरों में होंगे एग्जाम सेंटर 
  • कैट एग्जाम 27 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा

CAT 2022 Registration: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 14 सितंबर, 2022 है. बुधवार शाम 5:00 बजे कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद हो जाएगा. योग्य उम्मीदवार iimcat.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके कैट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. कैट एग्जाम 27 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा. इस बीच, कैट एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.  

150 शहरों में होंगे एग्जाम सेंटर 

कैट 2022 की परीक्षा लगभग 150 शहरों में फैले सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन के समय, उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन मेनू से, अपनी पसंद के अनुसार, किन्हीं छह परीक्षण शहरों का चयन करना होगा.  रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख के बाद, उम्मीदवारों ने जिन छह पसंदीदा शहरों हो चुना है उनका सेंटर उन्हीं में से किसी एक दिया जाएगा. 

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी?

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1150 रुपये होगी 

अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये फीस 2300 रुपये होगी 

डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें 

CAT 2022 का शेड्यूल क्या होगा? 

रजिस्ट्रेशन शुरू

3 अगस्त, सुबह 10:00 बजे से 

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

14 सितंबर को शाम 5:00 बजे 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख

 27 अक्टूबर को शाम 05:00 बजे

एग्जाम

27 नवंबर, 2022

कैसे भरें कैट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म? 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

-होमपेज पर, "न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें

-उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखकर पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें

-एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉग इन करें

-कैट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण दर्ज करें

-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

-एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा करें

-फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें.  

बता दें, कैट का रिजल्ट जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. कैट 2022 स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक ही वैध होगा. बता दें, कैट 2022 आईआईएम के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और फेलो/डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है.   


 

 

Read more!

RECOMMENDED