भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) में नौकरी करना बहुत सारे युवाओं का सपना होता है. सालों तक रेलवे की और से वैकेंसी निकाले जाने का इंतजार करते हैं. ऐसे में उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल में रेलवे भर्ती बोर्ड ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों लिए वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी पश्चिम रेलवे के लिए है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको हम इस वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे कि कैसे और कब तक वो अप्लाई कर सकते हैं.
3612 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन
पश्चिम रेलवे के भर्ती बोर्ड ने जो विज्ञापन जारी किया है उसके अनुसार वेल्डर, वर्कशॉप में फिटर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट, प्रोग्रामिंग एण्ड सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेशन और मेकेनिक पदों के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अभी फिलहाल कुल 3612 पद खाली और इस वैंकेसी के जरिए इन सभी पदों को भरा जाना है. चलिए अब जानते हैं कि कब तक और कैसे अप्लाई करना है.
कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन
जो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो पश्चिमी रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ( www.rrc-wr.com ) पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं. अगर बात करें आवेदन करने की अंतिम डेट की तो आवेदक 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से ही शुरू हो चुकी है. सबसे पहले कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को 100 रुपये की शुल्क देनी होगी. बता दें कि वो इस शुल्क का भुगतान कैंडिडेट यूपीआई, नेट बैंकिग समेत अन्य डिजिटल माध्यमों से कर सकते हैं.