क्या है APAAR ID Card, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रोसस और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

यह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड अकादमिक प्रोग्रेस को मॉनिटर करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो (India Today/X)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

APAAR ID Card राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार की शुरू की गई एक अग्रणी पहल है. इसका उद्देश्य पूरे देश में छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देना है जो उनके अकादमिक रिकॉर्ड, उपलब्धियों और क्रेडेंशियलस को डिजिटल रूप से स्टोर करता है. यह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड अकादमिक प्रोग्रेस को मॉनिटर करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा. 

 APAAR ID कार्ड क्या है 
APAAR ID का फुल फॉर्म है ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री.  यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के हिस्से के रूप में भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय की शुरू की गई एक योजना है. यह कार्ड पूरे भारत में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को अलग-अलग आईडी नंबर देता है, जिससे उनके एजुकेशनल रिकॉर्ड को डिजिटल और सेंट्रलाइज्ड किया जा सकता है. यह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड छात्रों को उनके पूरे शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे पुरस्कार, डिग्री,स्कॉलरशिप और अन्य शैक्षणिक उपलब्धियों को एक्सेस करने का सरल माध्यम है. 

APAAR आईडी सहमति फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें 
इस आईडी कार्ड में संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा (जैसे छात्र की स्वास्थ्य जानकारी, हाइट, वजन इत्यादि) होता है, इसे जारी करने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी है. इस तरह, डेटा का ध्यान रखा जाता है और माता-पिता को पता चल जाता है कि उनके बच्चों के आईडी कार्ड में क्या है. 

  • इसके लिए सबसे पहले APAAR वेबसाइट पर जाएं. 
  • 'Reources' सेक्शन पर जाए. 
  • एपीएएआर अभिभावक सहमति फॉर्म डाउनलोड करें. 
  • जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें. 
  • इसे संबंधित स्कूल या शिक्षण संस्थान में जमा करें. 
  • अगर माता-पिता नहीं चाहते कि उनका बच्चा एपीएआर आईडी कार्यक्रम का हिस्सा बने तो वे किसी भी समय अपनी सहमति वापस ले सकते हैं. 

APAAR आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 
छात्रों को अपना APAAR आईडी कार्ड लेने के लिए एक सरल प्रोसेस से गुजरना होगा. 

  • एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) बैंक की वेबसाइट पर जाएं. 
  • 'My Account' पर क्लिक करें और 'छात्र' चुनें.
  • डिजिलॉकर पर रजिस्टर करें, जहां छात्रों को अपना आधार नंबर और अन्य विवरण देना होगा. 
  • डिजीलॉकर में लॉग इन करें और केवाईसी वेरिफेशन के लिए आधार की जानाकरी शेयर करने की परमिशन दें. 
  • फिर जरूरी शैक्षणिक विवरण जैसे स्कूल का नाम, कक्षा और पाठ्यक्रम विवरण दर्ज करें. 
  • सबमिट करने पर APAAR आईडी कार्ड बन जाएगा. 

APAAR आईडी कार्ड डाउनलोड करें: 
रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्र चंद स्टेप्स फॉलो करके अपना एपीएआर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: 

  • एबीसी बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें. 
  • डैशबोर्ड में, 'APAAR कार्ड डाउनलोड' विकल्प ढूंढें. 
  • डाउनलोड या प्रिंट विकल्प चुनें. 
  • कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करने योग्य होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED