70th BPSC Exam: 2035 पदों के लिए 4.83 लाख अभ्यर्थी... 13 दिसंबर को होगी 70वीं बीपीएससी परीक्षा... एग्जाम सेंटर से लेकर जरूरी निर्देश तक यहां जान लीजिए 

BPSC Exam Date: 70वीं बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को 250 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. बीपीएससी के अध्यक्ष ने परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. बीपीएससी की ओर जारी जरूरी निर्देशों का पालन करें.

Exam (Symbolic Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • एक ही पाली में आयोजित की जाएगी बीपीएससी परीक्षा
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना होगा

 70th BPSC Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा की तैयारियां अपने चरम पर हैं. इस बार BPSC परीक्षा में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. BPSC ने परीक्षा के लिए कुल 250 केंद्र बनाए हैं. बीपीएससी ने परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं. आइए एग्जाम सेंटर से लेकर जरूरी निर्देश तक के बारे में जानते हैं.

अफवाहों पर नहीं दे ध्यान 
BPSC परीक्षा को लेकर कई अफवाहें और फेक न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें हैं, लेकिन BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा कि परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 13 दिसंबर 2024 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी प्रकार से भ्रमित न हों और परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें.  

इतने लाख छात्रों ने कर लिया एडमिट कार्ड डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र काफी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं. इस बार की परीक्षा में 4.83 लाख अभियार्थी शामिल होंगे. इनमें से 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चार दिनों में अपने फॉर्म जमा किए हैं. इसके साथ ही अब तक 3.75 लाख छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. परीक्षा को निष्पक्ष और नकल-विहीन करने के लिए आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं.

नकल रोकने के लिए हाई-टेक सिक्योरिटी
1. 30,000 से अधिक कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं. 
2. हर केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम न कर सके. 
3. सभी छात्रों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा.  
4. छात्रों की पहचान के लिए आधार इनेबल सर्टिफिकेट और आंखों का स्कैन किया जाएगा.  
5. परीक्षा में यदि कोई नकल करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.   

कैसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र? 
1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in, https://bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
2. एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें.  
4. सबमिट पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड देखें.
5. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और कोड की जानकारी मिलेगी.

परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश
1. परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचे. गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. एडमिट कार्ड और फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी साथ लेकर जाएं.  
3. परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल आदि ले जाना मना है.
4. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.  

कहां-कहां होगी परीक्षा? 
- पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया  
- सिवान, रोहतास, औरंगाबाद  
- बक्सर, वैशाली, नवादा, जहानाबाद  
- पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी
- शेखपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, मधेपुरा
- सुपौल, समस्तीपुर, कटिहार, लखीसराय
- शिवहर, अररिया, सहरसा, बांका, जमुई
- मुंगेर,खगड़िया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी

कितने पदों के लिए हो रही परीक्षा 
इस बार BPSC परीक्षा में 2035 पदों के लिए होगी. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं. यह परीक्षा सरकारी सेवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.

(ये स्टोरी निहारिका सिंह ने लिखी है. निहारिका GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं)

 

Read more!

RECOMMENDED