वैसे तो खुशियां...कहीं से भी मिल जाती हैं...वो चाहे फिर संतान...अपने पैरेंट्स को ही क्यों ना दे....एक ऐसा बच्चा जो है तो उम्र में अभी बहुत छोटा...लेकिन वो बड़े बच्चों को मैथ्स की पेचीदगियां समझा रहा है. नोएडा के इस छोटे से बच्चे की अनोखी सीख...इन बड़े बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. उन्हें आगे बढ़ने की वजह देती है. तो चलिये आपको लेकर चलते हैं खुशी की इस क्लास में...जहां के नन्हें टीचर की काबिलियत ही पढ़ाई-लिखाई का खुश माहौल तैयार कर रही है.