दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं. द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई. सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरे स्कूल की तलाशी की गई.
DPS Dwarka received the bomb threat at 6 am, following which personnel from the Delhi Police, several fire tenders and the bomb disposal squad (BDS) were rushed to the spot.