मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IIT-बॉम्बे में इस साल लगभग 2,000 छात्रों में से 712 ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. लेकिन अभी तक लगभग 36 फीसदी छात्र ऐसे हैं, जिन्हें जॉब प्लेसमेंट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक, IIT-बॉम्बे में प्लेसमेंट सीजन आधिकारिक तौर पर मई तक खत्म हो जाएगा. प्लेसमेंट से जुड़े आंकड़ों के मुतबिक, इस साल कैंपस प्लेसमेंट न पाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब 3 फीसदी बढ़ी है.
The initial report highlighted how 36% of the 712 registered candidates had failed to secure jobs in the IIT Bombay placements this year. Watch the Video to know more.