पीएम मोदी के 10 लाख नौकरी देने के ऐलान के बाद रेलवे ने करीब डेढ़ लाख लोगों की भर्ती का ऐलान कर दिया है. रेलवे अगले एक साल में 1,48,463 लोगों की भर्ती करेगा. वहीं, बीते आठ सालों की बात करें तो इन 8 सालों में रेलवे में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई. रेलवे में फिलहाल 2 लाख 65 हजार 547 के करीब पद खाली पड़े हैं. इनमें 2177 पद राजपत्रित अधिकारियों और 2 लाख 63 हजार 370 पद गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के खाली हैं. देखें रिपोर्ट.
Soon after PM Modi instructed the recruitment of 10 lakh people in the next year and a half, Indian Railways announced the recruitment of 1.5 lakh people. Watch this video to know more.