बिहार के जलज कुमार अनुपम भोजपुरी साहित्य को वैश्विक पहचान दिलाने में जुटे हैं. जलज भोजपुरी भाषा और वहां की संस्कृति से दुनिया को रूबरू करवाना चाहते हैं. इस काम के लिए वो लगातार प्रयासरत रहते हैं. इन्हीं की पहल से 2018 में पहला भोजपुरी लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित हुआ था. भोजपुरी में बच्चों के लिए जलज की लिखी गई किताबें काफी लोकप्रिय हुई हैं.
Jalaj Kumar Anupam of Bihar is busy in giving global recognition to Bhojpuri literature. Jalaj wants to introduce the world to Bhojpuri language and its culture. He makes continuous efforts for this work.