अब बात शिक्षा को लेकर अनोखी पहल की. ये खास इसलिए कही जा रही है क्योंकि ये समाज के उस तबके लिए की गई है. जिनके पास पढ़ाई के लिए कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं है. सूरत के महेश भाई पटेल गरीब तबके के बच्चों के लिए एक बस को मोबाइल स्कूल में तब्दिल किया है. जिम्मा उठाया है उनको शिक्षित करने का. ताकि वो भी जिंदगी में आगे बढ़ सकें.
Now let's talk about the unique initiative regarding education. This special is being said because it has been done for that section of the society. Those who do not have any special facility available for studies.