Lok Sabha election: AAP ने Assam की 3 लोकसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, बताई ये वजह

INDIA bloc की सीट शेयरिंग मीटिंग में हो रही देरी की वजह से आम आदमी पार्टी ने असम की 3 लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है. डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से मनोज धनोवर, गुवाहाटी लोकसभा सीट से भावेंद्र चौधरी सोनितपुर लोकसभा सीट से ऋषिराज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

Arvind Kejriwal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • पंजाब में कोई गठबंधन नहीं होगा
  • जल्द चुनाव प्रचार शुरू करेगी पार्टी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने असम (Assam) की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम असम में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं.

असम में AAP ने घोषित किए तीन लोकसभा प्रत्याशी
डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से मनोज धनोवर, गुवाहाटी लोकसभा सीट से भावेंद्र चौधरी सोनितपुर लोकसभा सीट से ऋषिराज आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के उम्मीदवार होंगे. AAP इन लोकसभा सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू कर देगी.

पाठक ने कहा- 'हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) इसको स्वीकार करते हुए अपना समर्थन देगा और यह तीन लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दे दी जाएंगी. हम फाइटर लोग हैं और हमें चुनाव लड़ना है. हमें लड़ने के लिए नहीं जीतने के लिए चुनाव के मैदान में जाना है. गठबंधन करने का उद्देश्य ही चुनाव जीतना है, इसीलिए सब कुछ समयबद्ध तरीके से होना चाहिए.'

राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी
संदीप पाठक ने आगे कहा - 'सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. हम बात करते करते थक गए हैं. हमें जल्द से जल्द इस बातचीत को निष्कर्ष तक ले जाना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी और ताकत के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. आम आदमी पार्टी गठबंधन का धर्म निभाएगी. लोकसभा चुनाव की तारीख लगभग तय हो चुकी हैं.'

पाठक कहते हैं - 'लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी रह गए हैं, इतने कम समय में हमें चुनाव की तैयारी भी करनी है और चुनाव भी लड़ना है. हमने चुनाव जीतने के लिए गठबंधन किया है और चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी पड़ेगी. अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. मुझे उम्मीद है और मैं अनुरोध भी करता हूं कि इस बातचीत को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. अगर हम सिर्फ बातचीत ही करते रहेंगे तो फिर चुनाव कब लड़ेंगे.'

पंजाब में कोई गठबंधन नहीं होगा
संदीप पाठक ने आगे कहा- 'दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. हम इंडिया गठबंधन के एक जिम्मेदार और समझदार पार्टनर हैं. पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने सहमति बनाई थी कि दोनों पार्टियां राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और वहां कोई गठबंधन नहीं होगा.'

आप नेता ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव की समय सीमा तय हो चुकी है, उसी तरीके से सीट शेयरिंग को लेकर भी समय सीमा तय होनी चाहिए. जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत पूरी होनी चाहिए. जितनी जल्दी सीट शेयरिंग को लेकर फैसला लिया जाएगा उतनी जल्दी ही चुनाव की तैयारी शुरू की जा सकेंगी. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा.

- पंकज जैन की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED