Lok Sabha Elections 2024: UP में लाखों लाभार्थियों से मिलेगी BJP, नेता और मंत्री घर-घर जाकर लगाएंगे मोदी की गारंटी का स्टीकर

BJP Mission 2024: भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि लाभार्थी वर्ग बीजेपी के साथ मजबूती से जुड़ा है. संपर्क अभियान के दौरान नेता पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर  लाभार्थी के घर पर दस्तक देंगे.

PM Modi and CM Yogi (file photo)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का है लक्ष्य
  • लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ेंगे नेता

लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जोर-शोर से जुट गई है. केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर रविवार से पार्टी के नेता, मंत्री और कार्यकर्ता संपर्क करेंगे. इस अभियान की शुरुआत गाजियाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और लखनऊ में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर 'लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी' का स्टीकर चिपकाएंगे. लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9638002024 पर मिस्ड कॉल करके पार्टी से जोड़ेंगे.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दिया था साथ 
यूपी विधानसभा चुनाव में भी लाभार्थी वर्ग ने बीजेपी का साथ दिया था.हाल ही में लाभार्थियों को लक्ष्य करके पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति बनाते हुए कई अभियानों की रूपरेखा तैयार की है.महिला लाभार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के लिए लखपति दीदी अभियान भी चलाया गया था.

हर घर पर दस्तक
केंद्र की योजनाओं की तरह ही प्रदेश सरकार के योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों का बड़ा वर्ग भी है. कई परिव को एक से ज़्यादा योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि लाभार्थी पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ा है.इसलिए इस अभियान में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर लाभार्थी के घर पर दस्तक देगी.

इनको मिली जिम्मेदारी 
इस अभियान के लिए हर जिले में बीजेपी पदाधिकारियों-प्रदेश के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गाजियाबाद, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह लखनऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह नोएडा, विजय बहादुर पाठक आजमगढ, कान्ता कर्दम मेरठ, संतोष सिंह लखनऊ, सत्यपाल सैनी मुरादाबाद, नीलम सोनकर दीदारगंज, कमलावती सिंह कानपुर, बृज बहादुर लखनऊ, दिनेश कुमार शर्मा बदायूं, मानवेन्द्र सिंह अयोध्या, डा. धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर, देवेश कुमार कोरी कानपुर, त्र्यम्बक त्रिपाठी लखनऊ में लाभार्थियों से सम्पर्क करेंगे.

कहां और कौन करेंगे लाभार्थियों से संपर्क
प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला लखनऊ, अमर मौर्य लखनऊ, अमित गुप्ता लखीमपुर, प्रियंका सिंह रावत बाराबंकी, संजय राय लखनऊ, सुभाष यदुवंश गाजियाबाद, रामप्रताप सिंह चौहान अयोध्या में लाभार्थियों के घर जाकर संपर्क करेंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही देवरिया, सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ, स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ, लक्ष्मी नारायण चैधरी मथुरा, जयवीर सिंह फिरोजाबाद, धर्मपाल सिंह बरेली, नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज, राकेश सचान कानपुर देहात, योगेन्द्र उपाध्याय आगरा, आशीष पटेल सुल्तानपुर, संजय निषाद गोरखपुर, संदीप सिंह अलीगढ़, नितिन अग्रवाल प्रतापगढ़, असीम अरूण कन्नौज, गिरीश चन्द्र यादव जौनपुर, गुलाब देवी सम्भल, नरेन्द्र कश्यप गाजियाबाद, दयाशंकर मिश्र दयालु बनारस, डा. अरूण कुमार सक्सेना बरेली में लाभार्थियों के घर जाएंगे.

पार्टी से जोड़ेंगे
कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, रवीन्द्र जायसवाल बनारस, धर्मवीर प्रजापति आगरा, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली, दयाशंकर सिंह देवरिया, जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर हरदोई, सतीश शर्मा बाराबंकी, दिनेश खटीक अलीगढ़, दानिश आजाद अंसारी लखनऊ, अजीत पाल सिकन्दरा, जसवंत सैनी सहारनपुर, रामकेश निषाद बांदा, मनोहर लाल मन्नू कोरी ललितपुर, संजय गंगवार पीलीभीत, सुरेश राही सीतापुर, अनूप प्रधान वाल्मीकि अलीगढ़, प्रतिभा शुक्ला रायबरेली एवं राकेश राठौर गुरु सीतापुर में लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और उन्हें बीजेपी से जोड़ेंगे. यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है.


 

Read more!

RECOMMENDED