एक परिवार में कितने सदस्य हो सकते हैं 5, 7 या संयुक्त परिवार में 10-12 या उससे कुछ ज्यादा. लेकिन हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिनमें सदस्यों की संख्या 1200 है. इनमें से 350 सदस्य तो वोटर ही हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है और इस परिवार के सभी सदस्य इस दिन अपना मतदान करेंगे. बात कर रहे हैं रॉन बहादुर की. 12 बेटे और 9 बेटियों के पिता रॉन देश की सबसे बड़ी मतदाताओं की फैमिली के मुखिया हैं.
150 से ज्यादा पोते-पोतियां
असम के सोनितपुर संसदीय क्षेत्र के फुलोगुरी नेपाली पाम इलाके के रहने वाले रॉन बहादुर की 5 पत्नियां थीं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत हो चुके रॉन बहादुर के 150 से ज्यादा पोते-पोतियां हैं. उनके परिवार के कुल सदस्यों की संख्या 1200 है. रॉन बहादुर के बेटे तिल बहादुर थापा ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में उनके परिवार के 350 सदस्य वोट डालने के पात्र हैं. और इस बार वे सब वोट भी करेंगे.
ग्राम प्रधान हैं तिल बहादुर थापा
रॉन बहादुर के बेटे तिल बहादुर थापा ने कहा कि वो 1989 से ग्राम प्रधान के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी 3 बेटियां और 8 बेटे हैं. सबने अच्छी शिक्षा प्राप्त की है. कुछ ने हायर एजुकेशन भी किया लेकिन किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उनके पिता रॉन बहादुर का 1997 में ही निधन हो गया था. रॉन बहादुर के दूसरे बेटे सरकी बहादुर थापा की उम्र 64 साल के हैं. उनकी 3 पत्नियां और 12 बच्चे हैं.
सोनितपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग
सोनितपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. और इस सीट पर 16.25 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. बता दें कि असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं जहां तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.