Lok Sabha Election 2024: सस्ते दूध से लेकर मुफ्त शिक्षा तक, दिल्लीवालों की जिंदगी बदलने का दावा कर रहा है यह उम्मीदवार

Loksabha Election 2024: दिल्ली के चुनावी दंगल में AAP, Congress और BJP के घमासान के बीच एक नई पार्टी की एंट्री हुई है. पार्टी का नाम है जनहित दल और इसके उम्मीदवार हैं अंशुमान जोशी.

Anshuman Joshi, Janhit Dal
मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, आप पार्टी का विरोध और लोकसभा चुनाव, इस समय दिल्ली में कई मुद्दे गर्माए हुए है. दिल्ली के इस चुनावी दंगल में आप, कांग्रेस और बीजेपी के दांव-पेंच के बीच एक और पार्टी की एंट्री हो गई है. चुनाव से पहले अक्सर कई नई पार्टियां और नेता सामने आते हैं. हालांकि, चुनाव के बाद इनमें से कोई ही दिखाई देता है लेकिन इनके वादे और दावे इतने मनमोहक होते हैं कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

दिल्ली में जनहित दल नामक एक नई राजनीतिक पार्टी सामने आई है. यह पार्टी दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी का घोषणापत्र पढ़कर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि यह पार्टी दिल्ली की जनता को लगभग सबकुछ ही फ्री दे रही है. जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी.  

Janhit Dal Party


कौन हैं अंशुमान जोशी
आप के खिलाफ दिल्ली में चुनाव का बिगुल बजाने वाली पार्टी, जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंशुमान जोशी पेशे से अर्थशास्त्री हैं और उनका उद्देश्य दिल्ली के रेवेन्यू को एक करोड़ तक ले जाना है. वह दिल्ली में दिल्ली निवासी आरक्षण बिल लाने का बात कर रहे हैं. साथ ही, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने का वह दावा कर रहे हैं. घोषणापत्र में 20 से भी ज्यादा वादे और दावे किए गए हैं, जिन्हें सुनकर आपको हैरानी होगी. 

जनहित दल का घोषणापत्र

जनहित पार्टी की वादे:

  • दिल्ली वालों को 400 यूनिट बिजली फ़्री
  • प्राइवेट और सरकारी स्कूल में शिक्षा फ़्री
  • डायरेक्ट सब्सिडी के ज़रिए 10 रुपया सस्ता दूध मिलेगा
  • दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन
  • किरायेदार को दिल्ली में एक मकान देने की योजना.
  • रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पक्की दुकान देने की योजना.
  • हर धर्म-जाति को बराबर आरक्षण.
  • नेशनल लेवल के प्लेयर को हर महीनें पेंशन.
  • बस मार्शल और सफ़ाई कर्मचारियों को परमानेंट करना.
  • दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए हर वॉर्ड में एयर प्यूरीफायर लगाना.
  • हर वॉर्ड में दो एम्बुलेंस और पांच पुलिस PCR तैनात करना.
  • अंतिम संस्कार के लिए 25,000 रुपए की राशि मिलेगी
  • शिशु के जन्म के बाद 51000 रूपये मिलेंगे.
  • सभी पंडित, मौलाना, पादरी और गुरुद्वारे के भाई जी को हर महीने सरकारी पेंशन.
  • दिल्ली में सभी किन्नर समाज के लोगों को हर महीने पेंशन.
  • हर इलाक़े में फ़्री स्विमिंग पूल और जिम बनाने की योजना.
  • कन्यादान हेतू एक लाख रुपए दिए जाएंगे. 
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ बनेगी एंटी करप्शन वॉलंटरी फॉर्स 

 

Read more!

RECOMMENDED