लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस लीडर राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में हैं. जबकि एक्ट्रेस हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उधर, रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस लीडर शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से मैदान में हैं.
देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे तक का अपडेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि दूसरे चरण में कुल 60.96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. त्रिपुरा में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई. बस्तर संभाग के 102 गांवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ. 1 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई. दूसरे चरण की वोटिंग की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...