लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5 सीटों के अलावा झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 8.95 करोड़ वोटर हैं. इस फेज में 94 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
कई दिग्गज मैदान में-
इस फेज में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, पश्चिम बंगाल के बनगांव से शांतनु ठाकुर, बिहार के हाजीपुर से चिराग पासवान और सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं.
इस फेज में 8 करोड़ से अधिक वोटर-
लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 8 करोड़ 95 हजार से अधिक वोटर हैं. इसमें से 4.26 करोड़ महिला और 4.69 करोड़ पुरुष वोटर हैं. जबकि थर्ड जेंडर के 5409 वोटर हैं. इस फेज में 100 साल की उम्र के अधिक के 24792 वोटर हैं. जबकि 85 साल से अधिक उम्र के 7.81 लाख वोटर हैं.
94 हजार से अधिक पोलिंग बूथ-
पांचवें फेज में 94 हजार 932 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस फेज में 9.47 लाख पोलिंग अधिकारी लगाए गए हैं. पोलिंग कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए 17 स्पेशल ट्रेन और 508 हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया है. शांतिपूर्ण और सही तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 2000 फ्लाइंग स्क्वाड, 2105 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 881 वीडियो सर्विलांस टीम लगाई गई है.
गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए मुस्तैदी-
इस फेज में किसी तरह की गैरकानूनी काम को रोकने के लिए 216 इंटरनेशनल बॉर्डर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जबकि 565 इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, ताकि शराब, ड्रग्स और कैश की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: