Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: फिर चला PM Modi का जादू, सर्वे में NDA 400 के पार, INDIA गठबंधन बहुमत से कोसों दूर

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Results: Exit poll के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को 543 लोकसभा सीटों में से 361-401 सीट, INDIA गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST
  • इंडिया गठबंधन को इस बार 131-166 सीटों पर मिल सकती है जीत 
  • यूपी की 80 सीटों में से एनडीए को 72 पर मिल सकती है विजय

18वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का महासंग्राम 1 जून की शाम 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान के साथ खत्म हो चुका है. लोकसभा की 543 सीटों में से 542 के रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे क्योंकि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

हालांकि शनिवार को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में देश में फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. आइए जानते हैं यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-पंजाब तक, किस राज्य में कितनी सीटें एनडीए और महागठबंधन को मिलने के आसार हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India) के एग्जिट पोल (Exit poll) के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को 543 सीटों में से 361-401, INDIA गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है. इस तरह से एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) का जादू चला है.

यूपी-बिहार में किस पार्टी को मिल रहीं कितनी सीटें 
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की कुल 80 सीटों में से एनडीए को 67 से 72 सीटें मिल सकती हैं. इसमें अकेले बीजेपी को 64 से 67 और उसके गठबंधन सहयोगियों को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया (सपा + कांग्रेस + TMC) को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें सपा और टीएमसी को मिलाकर 7 से 9 सीटें और अकेले कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी को एक से तीन सीट मिल सकती हैं. मायावती की पार्टी बसपा को महज 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है. 

उधर, बिहार में एनडीए गठबंधन को 40 में से 29-33 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि INDIA गठबंधन को 7-10 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक के बीजेपी इस बार 17 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है. उसे 13-15 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जदयू ने इस बार 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसको 9-11 सीट मिलने का अनुमान है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिसने इस बार चुनाव में पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, उसे 4-5 सीट मिलने का अनुमान है. विपक्षी गठबंधन में राजद को 6 से 7 सीट पर जीत हासिल हो सकती है जबकि दूसरे सहयोगी दलों को एक से दो सीट मिल सकती है. 

साउथ के इन राज्यों में एनडीए को इतनी सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक केरल में बीजेपी का खाता खुलता दिख रहा है. यहां एनडीए को 2-3 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें में से एनडीए को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल सकती हैं. उधर, कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटों में से एनडीए को 20-22 सीटें तो वहीं महागठंबन को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.JDS को 3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. 

महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में कैसा है हाल 
आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21-23 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को इस राज्य में खाली हाथ रहना पड़ेगा. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से एनडीए को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन को 5-7 सीटें मिल रही हैं. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. सीट शेयरिंग की बात करें तो एनडीए को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन को 16-20 सीटें मिल सकती हैं. 

पंजाब और हरियाणा में किसको मिल रही बढ़त
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 7- 9 सीटें मिलने की संभावना है. आपको मालूम हो कि इस राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. AAP को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. शिरोमणि अकाली दल को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी को 6-7 सीटें मिली दिख रही हैं. भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में क्या है हाल
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 28- 29 सीट मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है. इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट शेयरिंग की बात करें तो एनडीए को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. 

गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में किसको बढ़त
गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 25-26 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. सूरत सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. वोट शेयर की बात करें तो यहां एनडीए को 63 फीसदी और इंडिया को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है.

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर NDA के वोट शेयर की बात करें तो 46% रहा, वहीं TMC के वोट शेयर की बात करें तो 40 फीसदी वोट तृणमूल के पक्ष में डाले गए हैं. राज्य में इंडिया गठबंधन में सहमित नहीं बन सकी थी. TMC और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बंगाल में बीजेपी को 26 से 31 और टीएमसी को 11 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है. ओडिशा की 21 सीटों में से बीजेपी को 18 से 20 और बीजू जनता दल को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

अन्य राज्यों का जानें हाल
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में एनडीए को 10-12 और इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को को 0-1 सीट मिल सकती है. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिल सकती हैं. 

गोवा की दो सीटों में से एनडीए और इंडिया गठबंधन को एक-एक सीटें मिल सकती हैं. चंडीगढ़ में इस बार कांग्रेस की जीत हो सकती है. असम की 14 लोकसभा सीटों में से 9 से 11 बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है. कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती है. अन्य पार्टियां दो सीटों पर चुनाव जीत सकती हैं. जम्मू-कश्मीर की कुल 5 लोकसभा सीटों में से तीन पर इंडिया ब्लॉक की जीत हो सकती है. दो सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही हैं. त्रिपुरा की दोनों सीटें पर एनडीए की जीत हो सकती है. 


 

Read more!

RECOMMENDED