LokSabha Elections 2024: दिल्ली बीजेपी के 7 उम्मीदवारों ने बताया अपना अगले पांच सालों का एक्शन प्लान, जानिए

दिल्ली बीजेपी की तरफ से सातों उम्मीदवारों ने जनता के सामने अपना 5 साल का प्लान रखा. इन सातों उम्मीदवारों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद जनता से जुड़े किन-किन कार्यों को वो 100 दिन में पूरा करेंगे और अगले 5 सालों में क्या-क्या काम विकास के रूप में होगा.

Delhi BJP Candidates
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अपने सातों उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी के इन सातों उम्मीदवारों ने अपने 100 दिन का एक्शन प्लान मीडिया के सामने रखा. इन सातों उम्मीदवारों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद जनता से जुड़े किन-किन कार्यों को 100 दिन में पूरा करेंगे और अगले 5 सालों में दिल्ली का कैसे कायाकल्प करेंगे.

मनोज तिवारी उत्तरपूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है.  मनोज तिवारी ने कहा, 'हमने सिग्नेचर ब्रिज बनाया, मेट्रो स्टेशन बन गया है.रिवर फ्रंट बनकर तैयार है  और अगले 100 दिनों उसको भी पूरा कर लेंगे. जून के पहले हफ्ते में देहरदून एक्सप्रेस वे का फर्स्ट फेज शुरू होने वाला है. गोकुल पूरी सड़क का निर्माण करना हमारा अगले 6 महीने का प्लान होगा.'


राम वीर सिंह बिधूड़ी साउथ दिल्ली से उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया, 'बदरपुर इलाके में 6 लाइन का एक्सप्रेस वे काम चल रहा है. उसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. साउथ दिल्ली के कई हिस्से ऐसे हैं जिनमें मेट्रो लाइन नहीं है. वहां मेट्रो का निर्माण किया जाएगा. मास्टरप्लान की कई रोड पर काम नही हुआ तो उनका निर्माण किया जाएगा. दिल्ली की कच्ची 69 कॉलोनियों को रेगुलर किया जाएगा. ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीनों पर भू माफिया का कब्ज़ा है उसको खत्म किया जाएगा और पब्लिक सुविधा के लिए विकास किया जाएगा.'


हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, 'पूर्वी दिल्ली के जिन इलाकों में झुग्गी है उसी जगह पर पक्का मकान बनकर देंगे. जैसे कढ़पुतिली कलोनी के लोगों को दी गई. यमुना नदी पर रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा.पूर्वी दिल्ली में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की जरूरत है. जल्द से जल्द उसके लिए काम करेंगे.'

वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सेहरावत उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया, 'नागफगढ़ में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. द्वारका इलाके में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया है. 14 किलोमीटर का शिवजी पार्क से नागफगद में ट्रैफिक जाम की परेशानी है जिसको दूर करना चाहिए. इसे पूरा किया जाएगा. प्रदूषण कम करने का काम करेंगे.युवाओं के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का काम करेंगे.'


नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया हैं. उन्होंने कहा, 'योगेंद्र चंदोलिया ने बताया कि जीत के आने के बाद नरेला बवाना इलाके में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. इसके आलावा रेपिड मेट्रो का विस्तार किया जायेगा. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम किया जाएगा ताकि ग्रामीण लोगो को लाभ दिया जा सके.'


प्रवीण खंडेलवाल चांदनीचौक से उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया, 'चांदनी चौक में सांसद आपके द्वार योजना पहले हफ्ते में शुरू करेंगे. चांदनी चौक का सांसद अपने क्षेत्र में बैठेगा.यमुना बाजार में  संस्कृति संरक्षण केंद्र बनाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों का विकास करने का दावा किया था उस पर अभी तक कुछ काम नही हुआ है. उन सभी बाजारों का डेवलपमेंट किया जाएगा. मुनक नहर पर कैसे रोड बनाने का काम करेंगे. बिजली की लटकी तारों को खत्म किया जाए उस पर काम करेंगे.'

बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया,'अबकी 400 पार करने का लक्ष्य रखा है उसको जनता पूरा करेगी. स्टार्टअप हब का डेवल करेंगे. शॉपिंग सेंटर में लगी सीलिंग की बड़ी समस्या है पहले हफ्ते में ही इसको पूरा करने का काम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर काम करेंगे. नई दिल्ली क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या है पॉट टैक्सी की व्यवस्था पर काम करेंगे और ड्रोन का प्रयोग पुलिस सर्वेलिन पर किया जाए.'

(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED