भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व शुरू हो चुका है. 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) पूरे देश में सात चरणों में होने वाला है. लोकसभा चुनावों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभाओं के चुनाव भी एक साथ होने वाले हैं. इस चुनाव में करोड़ों लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. ऐसे में पहली बार वोट करने वालों (First Time Voters) के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया को समझना जरूरी हो जाता है.
अपना मतदान केंद्र ढूंढना
अपने मतदान केंद्र का पता लगाना चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की दिशा में पहला कदम है. चुनाव आयोग (Elections commission) ने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए अलग-अलग उपाय बताए हैं-
-ऑनलाइन पोर्टल: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (electoralsearch.eci) पर जाएं और अपना वोटर आईडी (Voter ID) या ईपीआईसी (EPIC) नंबर दर्ज करें. कैप्चा भरने पर आपको बूथ, विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र के विवरण के साथ बूथ स्तर के अधिकारियों और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के नाम और नंबर जैसी जानकारी मिलेगी.
-मतदाता हेल्पलाइन ऐप: एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर अपने मतदान केंद्र को आसानी से ढूंढने के लिए मतदाता हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी डिटेल्स भरें या मतदान केंद्र स्थान सुविधा का उपयोग करके, वोटर आसानी से अपने बूथ की पहचान कर सकते हैं.
-वोटर हेल्पलाइन: पारंपरिक तरीकों को पसंद करने वालों के लिए, 1950 डायल करने (STD कोड के साथ) का भी ऑप्शन है.
अपने EPIC नंबर को खोजना
इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) संख्या वोटर्स के लिए एक अलग पहचान होती है. आप इस नंबर को ऑनलाइन ले सकते हैं-
-राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP): एनवीएसपी पोर्टल पर जाएं और सर्विस' में आपको 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' सेक्शन पर जाएं. 'सर्च बाय डटिल' या 'सर्च बाय मोबाइल' ऑप्शन में से चुनें. अब डिटेल्स या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अपनी वोटर स्लिप डाउनलोड करें
पोलिंग बूथ पर जाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी वोटर स्लिप हो. इसे डाउनलोड करने के लिए ये करें-
-आधिकारिक पोर्टल पर जाएं: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (voters.eci) पर पहुंचें और अपने फोन नंबर, पासवर्ड और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें. अगर आप नए यूजर हैं, तो वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
-E-EPIC डाउनलोड करें: ‘E-EPIC डाउनलोड करें' विकल्प पर जाएं और अपना EPIC नंबर दर्ज करें, ये आपको वोटर आईडी पर दिखेगा. पूरा होने पर, आप E-EPIC, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) के साथ, डाउनलोड कर सकेंगे.