Patiala Lok Sabha Seat: अमरिंदर सिंह की फैमिली का दबदबा, 6 बार मिली जीत... जानें पटिलाया लोकसभा सीट का समीकरण और इतिहास

Punjab Lok Sabha Election 2024: पटियाला लोकभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस को 12 बार जीत मिली है. इसमें से 6 बार कैप्टन अमरिंदर सिंह की फैमिली को जीत मिली है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी मां महारानी मोहिंदर कौर ने एक-एक बार जीत हासिल की है. जबकि कैप्टन की पत्नी परनीत कौर 4 बार सांसद चुनी गई हैं.

Patiala Lok Sabha Seat
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

पटियाला लोकसभा सीट पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. देश की सबसे पुरानी पार्टी 12 बार जीत मिली है. जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) की 4 बार जीत हुई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की फैमिली को इस सीट पर 6 बार जीत मिली है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर 4 बार सांसद चुनी गई हैं. चलिए आपको इस सीट का इतिहास और समीकरण बताते हैं.

इस चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत-

आम चुनाव 2024 में पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. धर्मबीर गांधी को जीत मिली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह को 14 हजार 831 वोटों से हराया. इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर तीसरे नंबर पर रहीं. उनको 2.88 लाख वोट मिले. साल 2019 आम चुनाव में परनीत कौर ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

पिछले चुनाव के नतीजे-
साल 2019 आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर परनीत कौर ने ने अकाली दल के उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा को 1.62 लाख वोटों से हराया था. परनीत कौर को 5.32 लाख वोट मिले थे, जबकि अकाली उम्मीदवार को 3.69 लाख वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नीना मित्तल को 56 हजार वोट मिले थे.

पटियाला सीट का इतिहास-
पटियाला लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1952 आम चुनाव में वोटिंग हुई थी. उस चुनाव में कांग्रेस के राम प्रताप गर्ग को जीत मिली थी. जबकि साल 1957 आम चुनाव में कांग्रेस लीडर लाला अचिंत राम सांसद चुने गए. साल 1962 में कांग्रेस के सरदार हुकम सिंह और साल 1967 आम चुनाव में महारानी मोहिंदर कौर सांसद चुनी गईं. साल 1971 आम चुनाव में सतपाल कपूर ने जीत हासिल की. साल 1977 आम चुनाव में अकाली दल के टिकट पर गुरचरण सिंह टोहरा सांसद चुने गए.

साल 1980 आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर महारानी मोहिंदर कौर के बेटे कैप्टन अमरिंदर सिंह सांसद चुने गए. साल 1984 आम चुनाव में अकाली दल के चरणजीत सिंह वालिया सांसद बने. जबकि साल 1989 आम चुनाव में निर्दलीय अतींदर पाल सिंह को जीत मिली.

साल 1991 आम चुनाव में कांग्रेस के संत राम सिंगला सांसद बने. लेकिन साल 1996 आम चुनाव में अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा को जीत मिली. चंदूमाजरा ने साल 1998 आम चुनाव में भी सांसद चुने गए.

साल 1999 आम चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सांसद चुनी गईं. इसके साथ उन्होंने साल 2004 और साल 2009 आम चुनाव में भी जीत दर्ज की. साल 2014 आम चुनाव में आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी ने परनीत कौर को हरा दिया. लेकिन साल 2019 आम चुनाव में परनीत कौर ने जीत हासिल की.

9 विधानसभा सीटों का गणित-
पटियाला लोकसभा सीट के तहत 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें नाभा, पटियाला, रूरल, राजपुरा, डेरा बास्सी, घनौर, सनौर, पटियाला, सामाना और शुतराना विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें से नाभा और शुतराना अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है.

इस सीट का जातीय समीकरण-
पटियाला लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति (ST) के वोटर 24.19 फीसदी हैं. इस सीट पर सिख समुदाय के 55.06 फीसदी वोटर हैं. मुस्लिम वोटर्स की बात करें तो इस सीट पर 2.21 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED