Lok Sabha Election Result 2024: एक बार फिर दिल्ली की सातों सीटों पर BJP का कब्जा, Yogender Chandoliya ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत... जानें बाकियों का कैसा रहा रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandoliya) ने सातों सीटों में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया.

Loksabha Election Result 2024 (Photo-PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (General Elections) में राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandoliya) ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर सातों सीटों में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया. जीत के मार्जिन के मामले में सबसे ज्यादा चर्चित रही उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दूसरे स्थान पर रहे हैं. केवल मनोज तिवारी ही दिल्ली के सात में से एक सांसद हैं जिनके ऊपर बीजेपी ने तीसरी बार अपना भरोसा जताया था. हालांकि दिल्ली बीजेपी के मामले में इस बार एक रिकॉर्ड जुड़ गया है कि उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों वर्तमान प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मलहोत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गये हैं.

योगेंद्र चंदोलिया ने सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

खबर लिखे जाने तक उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने सबसे ज्यादा 2,90,849 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने कुल 866483 वोट हासिल किये हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के उदित राज को 575634 वोट मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस ने यह सीट 553897 वोट के अंतर से यह सीट जीती थी और उन्हें कुल 848663 वोट हासिल हुए थे. वहीं 2019 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह 294766 वोट हासिल करते हुए दूसरे और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया 238882 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

कमलजीत सहरावत

पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी की कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने 2024 के चुनाव में यह सीट 199013 वोट के अंतर से जीती है. आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को कुल 643645 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कमलजीत सहरावत को कुल 842658 वोट हासिल हुए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 865648 वोट हासिल हुए थे और उन्होंने तब कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 578486 वोट से हराया था. महाबल मिश्रा को तब कुल 287162 वोट प्राप्त हुए थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ 251873 वोट हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार वह ठीक चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गये थे, फिर भी वह बीजेपी उम्मीदवार की जीत का मार्जिन नहीं बढ़वा सके.

रामवीर सिंह बिधूड़ी


दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (Rambir Singh Bidhuri) ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहराम पहलवान को 124333 वोट से हराया है. रामवीर बिधूड़ी को कुल 692832 वोट हासिल हुए हैं जबकि आप उम्मीदवार सहीराम को कुल 568499 मतों पर संतोष करना पड़ा. रामवीर सिंह बिधूड़ी भी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का जीत के अंतर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. 2019 के लाकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 367043 वोट से हराया था. रमेश बिधूड़ी को कुल 687041 और राघव चड्ढा को 319971 वोट हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के विजेंद्र सिंह (मुक्केबाज) को कुल 164613 वोट मिले थे और उन्हें अपनी जमानत गंवानी पड़ी थी.

प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को कुल 89325 वोट से हराया है. प्रवीण खंडेलवाल को कुल 516496 और जेपी अग्रवाल को 427171 वोट हासिल हुए हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली में सबसे पहले प्रवीण खंडेलवाल को ही विनिंग कैंडिडेट घोषित किया. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन ने करीब 2.2 लाख के अंतर से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ हर्षवर्धन को कुल 519055 और जेपी अग्रवाल को कुल 290910 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता 144551 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे थे.

हर्ष मल्होत्रा

पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने 93663 मतो के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 664819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 571156 वोट हासिल हुए हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 696156 और लवली को 304934 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी की आतिशी तब 219328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस बार अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी के लिए नई दिल्ली सीट को सबसे सुरक्षित माना जा रहा था, परंतु पार्टी ने यह सीट सात में से सबसे कम अंतर से जीती है. बीजेपी की बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सोमनाथ भारती को 78370 वोट से हराया है। बांसुरी को कुल 453185 और भारती को कुल 374815 वोट हासिल हुए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने इस सीट पर कांग्रेस के अजय माकन को 2.5 लाख वोट ससे हराया था. तब लेखी को कुल 504206 और माकन को 247702 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के ब्रिजेश गोयल को कुल 150342 वोट हासिल हुए थे और वह अपनी जमानत नहीं बचा सके थे.

मनोज तिवारी

तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 138778 वोटों से हराया है. मनोज तिवारी को कुल 824451 और कन्हैया कुमार को कुल 685673 वोट हासिल हुए हैं. खास बात है कि यह सीट कन्हैया कुमार की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही। मनोज तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित को 366102 वोट के अंतर से हराया था. तिवारी ने तब 787799 वोट हासिल किए थे. आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे 2019 में 190856 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

(राम किंकर सिंह की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED