BJP Candidate List Lok Sabha 2024: भोलेबाबा की नगरी से हैट्रिक की तैयारी! एक सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले तीसरे PM  बने Modi, जानें बीजेपी की पहली लिस्ट पर क्या बोले

PM Modi Ready to Hattrick From Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. मोदी देश के ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो एक ही सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

PM Modi
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • यूपी से पीएम मोदी के चुनाव लड़ने का फायदा बीजेपी को पड़ोसी राज्यों में भी मिलता है 
  • बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर दी है जारी 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. पीएम मोदी (PM Modi) को बीजेपी ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से मोदी पहली बार 2014 में सांसद बने थे.

इसके बाद 2019 में भी इसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. अब पीएम मोदी काशी से हैट्रिक (Hattrick) लगाने की तैयारी में हैं.मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के फायदा बीजेपी को सिर्फ यूपी में ही नहीं मिलता बल्कि पड़ोसी राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलती है. 

पीएम मोदी के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही उनके नाम एक उपलब्धि जुड़ गई है. मोदी देश के ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो एक ही सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. मोदी से पहले  प्रयागराज की फूलपुर सीट से लगातार तीन बार पंडित जवाहरलाल नेहरू चुनाव लड़ चुके हैं. गणतंत्र की स्थापना के बाद 1950 से 1952 के बीच नेहरू बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे.

1952 में पहली बार लोकसभा का चुनाव फूलपुर से लड़े और विजयी हुए. वह 1957 और 1962 में हुए चुनाव में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी. इंदिरा गांधी इस मामले में सबसे आगे हैं. वह रायबरेली लोकसभा सीट से चार बार चुनाव लड़ चुकी हैं. वह पहली बार इस सीट से 1967 में चुनावी मैदान में उतरीं थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव 1971, 77 और 80 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि लोकसभा चुनाव 1977 में इंदिरा गांधी को राजनारायण ने हरा दिया था. 

वाराणसी तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले तीसरे सांसद
पीएम मोदी वाराणसी से तीसरे सांसद हैं, जो सांसद रहते हुए तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पीएम मोदी से पहले लोकसभा चुनाव 1952, 57, 1962 और 1967 में रघुनाथ सिंह सांसद रहते हुए चुनाव लड़े थे. हालांकि वह 1967 में हार गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 1996, 1998, 1999 में सांसद रहे तत्कालीन सांसद शंकर प्रसाद जायसवाल 2004 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन वह कांग्रेस के डॉ. राजेश मिश्र से हार गए थे.

बोले पीएम मोदी- फिर से काशीवासियों की सेवा को लेकर उत्सुक हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद बीजेपी नेतृत्व का शुक्रिया किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तीसरी बार अपने परिवारजनों की सेवा को लेकर बहुत उत्सुक हूं. भाजपा नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद. इसके साथ ही मुझमें निरंतर विश्वास जताने के लिए पार्टी के करोड़ों निस्वाथ कार्यकर्ताओं को मेरा नमन.

उन्होंने आगे लिखा, 2014 में मैं लोगों के सपनों को साकार करने और गरीब से गरीब को सशक्त बनाने का संकल्प लेकर काशी गया था. बीते 10 वर्षों में काशी का कायाकल्प करने के लिए हमने अलग-अलग सेक्टर में तेज प्रगति की है. विकास के इस चौतरफा प्रयास में आगे भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा. काशी के मेरे भाइयों और बहनों ने मुझे जो अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

घोषित उम्मीदवारों को दी बधाई
पीएम मोदी ने लिखा है कि हमारी पार्टी ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी सीटों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में नामित किया गया है और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का लाभ सबसे गरीब लोगों तक पहुंचे. मुझे यकीन है कि भारत के 140 करोड़ लोग फिर से आशीर्वाद देंगे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और एक विकसित भारत बनाने में हमें और भी ताकत देंगे.

वाराणसी से इतने लोग चुने गए अब तक सांसद
1. रघुनाथ सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1952)
2. रघुनाथ सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1957)
3. रघुनाथ सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1962)
4. सत्य नारायण सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (1967)
5. राजाराम शास्त्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1971)
6. चंद्रशेखर सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल (1977)
7. कमलापति त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-इंदिरा (1980)
8. श्यामलाल यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1984)
9. अनिल शास्त्री, जनता दल (1989)
10. श्रीशचंद्र दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी (1991)
11. शंकर प्रसाद जायसवाल, बीजेपी (1996)
12. शंकर प्रसाद जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी (1998)
13. शंकर प्रसाद जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी (1999)
14. डॉ. राजेश कुमार मिश्रा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2004)
15. डॉ. मुरली मनोहर जोशी, भाजपा (2009)
16. नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (2014)
17. नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (2019)

 

Read more!

RECOMMENDED