BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी की 5वीं लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम, जौनपुर से श्रीकला को टिकट

UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 11 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है. मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीएसपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतार दिया है.

BSP President Mayawati (Photo/PTI)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है. इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बीएसपी ने जौनपुर से श्रीकला सिंह का को मैदान में उतारा है. जबकि बलिया लोकसभा सीट से पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. मायावती की पार्टी ने मैनपुरी सीट से प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है.

11 उम्मीदवारों की लिस्ट-
बहुजन समाज पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदयराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला सिंह, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह और वाराणसी लोकसभा सीट से अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है.

जौनपुर में त्रिकोणीय मुकाबला-
जौनपुर लोकसभा सीट से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है. बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है और समाजवादी पार्टी ने बाबूलाल कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. अब तक जौनपुर सीट पर मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है था, लेकिन बीएसपी के उम्मीदवार के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

बीएसपी ने मैनपुरी से बदला उम्मीदवार-
बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है. बीएसपी ने शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने गुलशन देव शाक्य को टिकट दिया था. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को चुनाव में उतारा है.

बलिया से बीएसपी ने दिया यादव कैंडिडेट-
बलिया लोकसभा सीट से बीएसपी ने लल्लन सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को मैदान में उतारा है. हालांकि अभी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

बदायूं से मुस्लिम खां को टिकट-
बदायूं लोकसभा सीट पर बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव मैदान मे हैं, जबकि बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में बीएसपी की तरफ से मुस्लिम खां के आने से समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED