UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में 5 हजार से कम मार्जिन से जीतने वाले 6 उम्मीदवारों के बारे में जानिए

UP Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में 5 हजार से कम वोटों से 6 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. इसमें बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं. हमीरपुर सीट पर सबसे कम मार्जिन से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हार का सामना करना पड़ा है.

Kamlesh Paswan, Mukesh Rajput and Ramashankar Rajbhar
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए है. एनडीए गठबंध को बहुमत मिला है. लेकिन बीजेपी को सबसे बड़े सियासी सूबे में बड़ा झटका लगा है. बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिली है. सूबें में समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक 37 सीटों पर जीत मिली है. इस दौरान कोई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनको 5 हजार से कम वोटों से जीत मिली है. चलिए आपको यूपी में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार के बारे में बताते हैं.

हमीरपुर में मिली सबसे कम वोटों से जीत-
समाजवादी पार्टी के अजेंद्र सिंह लोढ़ी को सूबे में सबसे कम मार्जिन से जीत मिली है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हमीरपुर लोकसभा सीट से सिर्फ 2629 वोटों से जीत मिली है. अजेंद्र सिंह ने बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हराया है. अजेंद्र सिंह को 4 लाख 90 हजार 683 वोट मिले. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 4 लाख 88 हजार 54 वोट हासिल हुए.

फर्रूखाबाद में बीजेपी को मिली जीत-
फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को सूबे में दूसरी सबसे कम मार्जिन से जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने 2678 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉ. नवल किशोर शाक्य को हराया. मुकेश राजपूत को 4 लाख 87 हजार 963 वोट हासिल हुए तो डॉ. नवल किशोर को 4 लाख 85 हजार 285 वोट मिले.

बांसगांव में बीजेपी की जीत-
बांसगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी को उम्मीदवार कमलेश पासवान को सिर्फ 3150 वोटों से जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस के सदल प्रसाद को हराया है. कमलेश पासवान 4 लाख 28 हजार 693 वोट मिले. जबकि सदल प्रसाद को 4 लाख 25 हजार 543 वोट हासिल हुए.

धौरहरा सीट पर समाजवादी पार्टी विजयी-
धौरहार लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को कम मार्जिन से जीत मिली है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद भदौरिया ने बीजेपी उम्मीदवार रेखा वर्मा को 4449 वोटों से हराया है. आनंद भदौरिया को 4 लाख 43 हजार 743 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा वर्मा को 4 लाख 39 हजार 294 वोट हासिल हुए.

सलेमपुर से रमाशंकर राजभर को कामयाबी-
सलेमपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर को सिर्फ 3573 वोटों से जीत मिली है. रमाशंकर राजभर ने बीजेपी के रवींद्र कुशवाहा को हराया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 4 लाख 5 हजार 472 वोट मिले. जबकि रवींद्र कुशवाहा को 4 लाख एक हजार 899 वोट हासिल हुए.

फूलपुर सीट पर बीजेपी की जीत-
फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल को सिर्फ 4332 वोटों से जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार ने समाजवादी पार्टी के अमरनाथ सिंह मौर्या को हराया है. प्रवीण पटेल को 4 लाख 52 हजार 600 वोट हासिल हुए. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 4 लाख 48 हजार 268 वोट मिले.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED