Which candidates Won With The Highest Margin: कोई 10 लाख तो कोई 8 लाख... इन उम्मीदवारों ने बनाया जीत का महारिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम एनडीए के पक्ष में ऱहा. जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. लेकिन बात उन उम्मीदवारों की जिन्हें जनता ने दिल खोलकर वोट किया.

Lok Sabha Election 2024 (Photo-PTI)
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिला है. मध्य प्रदेश, दिल्ली में पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है. प्रदेश की ही इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की. चलिए जानते हैं कि किन उम्मीदवारों के जीत का मार्जिन सबसे ज्यादा रहा.

शंकर लालवानी की प्रचंड जीत

शंकर लालवानी भाजपा के टिकट पर इंदौर सीट से मैदान में थे. उन्होंने प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के संजय सोलंकी को 10 लाख 80 हजार 77 वोटों से हराकर प्रचंड जीत दर्ज की. शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले तो वहीं संजय सोलंकी को 51 हजार 659 वोट मिले. बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी ने पंकज सांघवी को 5 लाख 47 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इंदौर सीट पर नोटा ने सबको चौंका दिया. वोटों के मामले में नोटा दूसरे नंबर पर रहा तो वहीं संजय सोलंकी तीसरे नंबर पर. बता दें कि 2 लाख 18 हजार 674 लोगों ने नोटा दबाया है. 

शिवराज सिंह को रिकॉर्ड मत

विदिशा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवराज सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भानु प्रताप शर्मा को 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से करारी शिकस्त दी. शिवराज सिंह को 11 लाख 16 हजार 460 वोट मिले तो वहीं भानु प्रताप को 2 लाख 95 हजार 52 सीट मिले.

अमित शाह की एतिहासिक जीत

गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह मैदान में थे. उन्होंने 7 लाख 44 हजार 716 वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल को 2 लाख 66 हजार 256 वोट मिले तो अमित शाह को 10 लाख 10 हजार 972 वोट मिले.

बिप्लब देब- त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब को त्रिपुरा पश्चिम से बंपर जीत मिली है. देब ने 6 लाख 11 हजार 578 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. बता दें कि उन्हें 8 लाख 81 हजार 341 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आशीष साहा को 2 लाख 69 हजार 763 वोट मिले.  

सीआर पाटिल - गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने नवसारी लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार प्रचंड जीत हांसिल की. पाटिल ने 7 लाख 73 हजार 551 वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित किया.

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

गुना शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने एतिहासिक जीत दर्जी की. सिंधिया को 9,23,302 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को 3 लाख 82 हजार 373 वोट मिले. जीत का अंतर 5,40,929 वोटों का रहा.

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. राहुल को 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिला. वहीं दूसरे नंबर पर रहीं सीपीआई की एनी राजा को 2 लाख 83 हजार 23 वोट मिले. बता दें कि जीत का अंतर 3,64,422 वोटों का रहा. 

असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 5वीं बार बड़ी जीत दर्ज की. ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले.वहीं दूसरे नंबर पर रही बीजेपी की माधवी लता को 3 लाख 23 हजार 894 वोट मिले. जीत का अंतर देखें तो 3 लाख 38 हजार 87 रहा. बता दें कि यहां से ओवैसी 2004 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.
 


 

Read more!

RECOMMENDED