लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 542 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. 19 अप्रैल को पहले और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ. 46 दिनों तक चलने वाले इस चुनावी प्रक्रिया का परिणाम 4 जून को आएगा. बता दें कि 1 सीट पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी. अंतिम चरण के मतदान के बाद इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India) ने एग्जिट पोल (Exit poll) जारी किया. एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि एग्जिट पोल के अनुसार यूपी, बिहार और बंगाल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
2019 में किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें ?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 62 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस को 2 सीटें मिली थी. तो कुल मिलाकर एनडीए को 64 सीटें, बसपा को 10 सीटें, सपा को 5 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट ही मिली थी.
बिहार
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में एनडीए ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 40 सीटों में से 39 सीटों पर कब्जा करते हुए गठबंधन ने लगभग क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं जेडीयू ने भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत मिली थी. 6 सीटें लोजपा के खाते में गई थी. 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं राजद, रालोसपा, हम (सेकुलर) और वीआईपी का खाता भी नहीं खुला था.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 22, बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी.
क्या कह रहा 2024 चुनाव का एग्जिट पोल ?
उत्तर प्रदेश
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया की एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 80 सीटों में से 67-72 सीटें मिल सकती हैं. इसमें 64-67 सीटें अकेले बीजेपी को मिल सकती है. वहीं गठबंधन सहयोगी (अपना दल सेकुलर, राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ) को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. अगर बात करें इंडिया गठबंधन की तो (सपा + कांग्रेस + TMC) को 8-12 सीटें मिल सकती हैं. सपा और टीएमसी को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 1-3 और बसपा को 0-1 सीट मिल मिल सकती है.
बिहार
लोकसभा की 40 सीटों में से एनडीए को 29-33 सीटें मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन 7-10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है और एग्जिट पोल के अनुसार सभी 17 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है. वहीं जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 9-11 सीटें मिल सकती है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-5 सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो राजद को 6-7 और कांग्रेस समेत अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं जिसमें से TMC को 11-14 सीटें, बीजेपी को 26-31 और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस+) को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.