लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन के बयान का जिक्र कर राहुल गांधी पर हमला बोला. दरअसल, फवाद ने अपने एक्स हैंडल से राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उनकी प्रशंसा की है. फवाद चौधरी के इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया. वहीं जब राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि हजारों महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी रेवन्ना की करतूतों पर पीएम माफी मांगे. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब लोकसभा चुनावों में पाकिस्तान की एंट्री हुई हो, इससे पहले के चुनावों में भी ऐसा हुआ है.
In This Video, Pakistan also entered the Lok Sabha elections. Prime Minister Modi attacked Rahul Gandhi by referring to the statement of former Pakistan PM Imran Khan's party leader Chaudhary Fawad Hussain. Actually, Fawad has praised Rahul Gandhi by sharing a video from his X handle. On the basis of this statement of Fawad Chaudhary, BJP attacked Congress. Whereas Rahul Gandhi retorted and said that the PM should apologize for the misdeeds of Revanna, accused of raping thousands of women. Although this is not the first time that Pakistan has entered the Lok Sabha elections, this has happened in earlier elections also.