Delhi Elections: आम आदमी पार्टी के पोस्टर में राहुल गांधी बेइमानों में लिस्ट में शामिल, क्या है इस पोस्टर के मायने?

आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर रिलीज किया जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बेईमानों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया.

कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी अचानक कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर रिलीज किया जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बेईमानों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर राहुल गांधी की फोटो है. ऐसा लगता है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है.

क्या हो सकती है राहुल को बेईमान बताने की स्ट्रेटजी?
दिल्ली में इन दिनों हर रोज सियासी समीकरण बदल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को इन दिनों न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस के उम्मीदवारों का कई सारी सीटों पर कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी को यह डर है की खास तौर पर मुस्लिम अल्पसंख्यक और दलित वोटर राहुल गांधी के कहने पर आप को छोड़ कांग्रेस की ओर जा सकते हैं. 

आम आदमी पार्टी को ऐसे में ये लगता है कि जब तक कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को भाजपा नेताओं के साथ खड़ा नहीं किया जाए तब एक बड़े वोट बैंक को शिफ्ट होने से बचाने में मुश्किल हो रही है. इन वर्गों में राहुल गांधी की अपील को देखते हुए ही उनकी फोटो लगाई गई है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस विवाद से बाहर रखा गया है.

कांग्रेस की क्या है दिल्ली की रणनीति?
अभी कुछ महीने पहले तक गठबंधन का हिस्सा रही दोनों पार्टियों के बीच आखिरकार दिल्ली में चल रहे इस युद्ध का क्या मतलब है? कांग्रेस को मालूम है कि जब तक वह आम आदमी पार्टी के वोट में सेंध नहीं लगाएगी तब तक दिल्ली में उसकी वापसी का रास्ता सिर्फ मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है. इसलिए लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के बड़े नेता जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल हैं अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साध रहे हैं. 

दिल्ली में पहले काम कर चुकी केजरीवाल सरकार के समय के सीएजी रिपोर्ट सामने लाए जा रहे हैं जिसमें कांग्रेस का दावा है कि कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामलों में अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. अरविंद केजरीवाल का नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सीधे-सीधे मुकाबले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित से है. इसलिए इस पोस्टर पर राहुल गांधी के अलावा जिन दो कांग्रेस नेताओं की फोटो लगाई गई है वह अजय माकन और संदीप दीक्षित की ही हैं. इसके अलावा सूचना यह भी है कि तबीयत ठीक होने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधीएकएक के बाद एक दिल्ली में कई रैलियां करने वाले हैं जिसमें मुख्य निशाना केजरीवाल ही होंगे.

2013 के फार्मूले पर चुनाव लड़ना चाहते हैं केजरीवाल?
साल 2012 में नई पार्टी बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार 2013 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में उतरे. तब केजरीवाल और उनकी पार्टी का पूरा का पूरा फोकस भ्रष्टाचार विरोध के मामले पर था. लोगों ने उनकी पार्टी और उनके एजेंडे को हाथों-हाथ लिया और 2013 में उन्हें कई सीटों पर जीत दिलवा दी. तब भी अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर सीधा हमला बोलते थे और उन्हें भ्रष्टाचारी घोषित कर देते थे. लेकिन इस बार मामला बदला बदला है क्योंकि अरविंद केजरीवाल पर ही भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं. इसलिए अरविंद केजरीवाल के सामने चुनौती खुद को अकेला ईमानदार साबित करने की है और बाकी पार्टियों के नेताओं को बेईमान बताने की.

 

Read more!

RECOMMENDED