दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) भी आप-बीजेपी के सामने है.
चुनाव के दौरान कई वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दो सीटों से विधानसभी चुनाव लड़ सकते हैं.
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट (New Delhi Seat) पर ही चुनाव लड़ेंगे या किसी दूसरी सीट पर भी चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता आसान करेंगे? इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है? आइए इस बारे में जानते हैं.
दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टियां चुनाव अपने तरकश से चुनावी वादों के तीर छोड़ रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर ही सिर्फ चुनाव लड़ेंगे या किसी दूसरी सीट पर भी चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता आसान करेंगे? सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है.
क्या है सच्चाई?
वायरल दावे की जांच के लिए गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला. सच्चाई जानने के लिए गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी तहकीकात शुरू की.
फैक्ट चेक टीम ने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला तो कोई ऐसा पोस्ट नहीं मिला. जिसमें दावा किया गया हो कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
एक सीट से लड़ेंगे
इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने इंटरनेट पर सर्च किया. इस दौरान एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद ऐलान किया है कि वो सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे.
सर्च के दौरान एक आधिकारिक न्यूज़ वेबसाइट पर एक और रिपोर्ट मिली. इसमें ये जानकारी दी गई है कि अरविंद केजरीवाल ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने के दावों को खारिज किया. उसमें बताया गया कि अरविंद केजरवाल ने कहा कि वो सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.
इससे ये साफ हो गया है अरविंद केजरीवाल को लेकर वायरल हो रहा पोस्ट पूरी तरह से फेक है. दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल दो सीटों से नहीं लड़ेंगे. वो सिर्फ एक ही सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.