UP Assembly Election 2022 Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए. छठे चरण में 55.79 फीसदी वोटिंग हुई है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में 56.47 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले बार के मुकाबले इस बार एक फीसदी से भी कम वोटिंग हुई है. इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट पर भी वोटिंग हुई. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ गोरखपुर सदर से समाजवादी पार्टी ने सुभावती शुक्ला और बीएसपी ने ख्वाजा शम्सुद्दीन को उतारा है.
UP Assembly Election 2022 Voting Updates:
यूपी में छठे चरण में 55.79 फीसदी वोटिंग, साल 2017 में 56.47 फीसदी हुई थी वोटिंग
यूपी में छठे चरण में 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोटिंग
57 सीटों पर 3 बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग
3 बजे तक बलरामपुर में 42.69, सिद्धार्थनगर में 45.60 और देवरिया में 45.35 फीसदी वोटिंग
1 बजे तक 57 सीटों पर 36.33 फीसदी वोटिंग
1 बजे तक बलिया में 36.10 और बलरामपुर में 34.25 फीसदी वोटिंग
11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में वोट डाला
निषाद पार्टी के फाउंडर संजय निषाद ने गोरखपुर में वोट डाला
गोरखपुर मंडल की 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी- रवि किशन
10 जिलों की 57 सीटों पर 9 बजे तक 8.69 फीसदी वोटिंग
9 बजे तक अंबेडकरनगर में 9.46 और बलरामपुर में 8 फीसदी वोटिंग
300 सीट जीतेगी बीजेपी- सीएम योगी
बीएसपी मुखिया मायावती ने वोट डालने की अपील की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट
पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके वोट डालने की अपील की
10 जिलों की 57 सीटों पर डाले जा रहे वोट
छठे चरण में दिग्गज मैदान में-
सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी बलिया के बांसडीह विधानसभा से मैदान में हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बीएसपी विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह भी किस्मत आजमा रहे हैं. उधर, बीजेपी से बगावत करके समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट पर भी इस चरण में ही वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें: