पीलीभीत में बीजेपी विधायक का 'कुंडी खटकाओ अभियान', अकेले ही घर-घर जाकर मांग रहे वोट

विधायक संजय सिंह सुबह उठकर शहर की गलियों में चले जाते हैं और कुंडी खटकाकर घर के मुखिया को बुलाते हैं. घर के सदस्य के बाहर आने पर विधायक सरकार के कराए गए कामों को गिनाते हैं.

बीजेपी विधायक का 'कुंडी खटकाओ अभियान' (फोटो क्रेडिट- संजय सिंह गंगवार फेसबुक)
gnttv.com
  • पीलीभीत ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • पीलीभीत में बीजेपी विधायक 'कुंडी खटकाओ अभियान' चलाकर मांग रहे वोट.
  • अकेले घर-घर जाकर लोगों से मांगते हैं वोट.  

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अब मैदान में उतर चुकी हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां सभी पार्टियों को डिजिटल और वर्चुअल प्रचार पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पीलीभीत में बीजेपी विधायक ने अकेले ही प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह गंगवार अकेले ही कुंडी खटखटाओ अभियान चलाकर घर-घर जा कर लोगों के पैर छू कर वोट मांग रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी दल अपनी पूरी ताक़त लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल यहां प्रचार-प्रसार में कमर कसे हुए हैं. पर पीलीभीत में बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह गंगवार ने अकेले की इसका जिम्मा उठाया है. संजय सिंह गंगवार ने प्रचार-प्रसार के लिए कुंडी खटखटाओ अभियान चलाया है. वो अकेले ही लोगों के घर जा कर और उनके पैर छू कर वोट मांग रहे हैं. 

अकेले घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगते हैं 

पीलीभीत से बीजेपी विधायक  संजय सिंह गंगवार टिकट मिलने के बाद से ही रोज सुबह शहर की किसी भी गली या कालोनी में पहुंच जाते हैं. वो अकेले ही घर-घर घूमते हैं और कुंडी खटखटा कर परिवार के लोगों से मिलते हैं और वोट मागते हैं. विधायक घर के लोगों के पैर छू कर, आशीर्वाद लेकर दूसरे घर की तरफ चल देते हैं. ठंड और कोविड के चलते  संजय सिंह गंगवार शहर में सुबह अकेले ही घर-घर वोट के लिये जाते हैं. 10 बजे के बाद अपनी टीम के साथ गांव में जाकर जन संपर्क करते हैं. पहले वो अकेले ही शहर में प्रचार करते हैं और जब उनके समर्थक आते हैं तो गांव में वोट के लिये जाते हैं. 

'कुंडी खटकाओ अभियान' चलाकर मांग रहे वोट 

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने इसे कुंडी खटकाओ अभियान नाम दिया है. संजय सिंह गंगवार खुद को विधायक बनाने के लिए राम मंदिर, प्रधानमंत्री आवास, राशन, पीलीभीत में मेडिकल कालेज, खमीरा फैक्ट्री और सीएम योगी का नाम लेकर वोट माग रहे हैं. यूपी में बीजेपी सरकार बनाने के लिए संजय सिंह गंगवार सुबह 5 से 6  के बीच नहा धोकर तैयार हो जाते हैं और पूजा पाठ करके अपनी पत्नी से माथे पर तिलक लगाकर वोट के लिए घर से निकलने निकल पड़ते हैं. योगा और एक्सरसाइज छोड़कर अब वो सुबह से शाम तक अपना सारा समय चुनाव प्रचार में लगाते हैं. 

बीजेपी विधायक का 'कुंडी खटकाओ अभियान' (फोटो क्रेडिट- संजय सिंह गंगवार फेसबुक)

सरकार की योजनाओं को समझाते हैं

विधायक संजय सिंह सुबह उठकर शहर की गलियों में चले जाते हैं और कुंडी खटकाकर घर के  मुखिया को बुलाते हैं. घर के सदस्य के बाहर आने पर विधायक सरकार के कराए गए कामों को गिनाते हैं. अक्सर घर में महिलाएं बाहर आती है उनसे विधायक बात करते हैं और बताते हैं योगी सरकार ने पीलीभीत के लिए क्या-क्या किया है और सरकार की योजनाओं को समझाते हैं. जैसे-जैसे लोगों को पता लगता है कि विधायक इस गली में वोट मांग रहे हैं तो लोग धीरे-धीरे जुटने लगते हैं. शहर में प्रचार करने के बाद विधायक गांव की तरफ रुख करते हैं. 

सीएम योगी और पीएम मोदी के नाम पर वोट

विधायक का कहना है कि मैं सुबह-सुबह लोगों के घर पहुंच कर अपने लिए अपनी सरकार के लिए वोट मांगता हूं. संजय सिंह ने कहा कि मैं अकेले इसलिए वोट मांगता हूं ताकि भीड़ इकठ्ठी न हो सके और लोग आराम से दरवाजा खोल कर मुझसे अपने दिल की बात कह सकें. उन्होंने कहा कि मैं भी अपनी बातें उनसे कहता हूं. लोगों के पैर छूते हुए विधायक के फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. विधायक संजय सिंह गंगवार सीएम योगी और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने राम मंदिर बनवाया है इसलिए वोट भी बीजेपी को ही दीजिए. 

80 प्रतिशत वोट मिलने का किया दावा 

अपने अभियान के बारे में बात करते हुए संजय सिंह गंगवार ने कहा, "मैं पहले भी सुबह जल्दी उठता था, एक्सरसाइज करता था, योग करता था. ऐसे में अब चुनाव के समय मैंने रूटीन चेंज कर लिया. अब मैं सुबह नहा-धोकर अपने शहर में निकल जाता हूं." उन्होंने बताया, " मैं घर-घर जाकर लोगों से पूछता हूं कि राशन मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास मिले? ऐसा कोई मोहल्ला या घर नहीं है जिसे प्रधानमंत्री की योजना का फायदा ना मिला हो. हमें यहां 80 प्रतिशत वोट मिलेंगे. हर घर में योगी जी-मोदी जी हैं, लोगों के घरों में योगी मोदी जी के फोटो लगे हैं." उन्होंने कहा कि मेरे कुंडी खटखटाने से कोई परेशान नहीं होता है. 

(सौरभ पांडे की रिपोर्ट)

 

 

Read more!

RECOMMENDED