BJP की जीत के बाद बोले पंकज सिंह...सपा को जिन्ना के नाम की सजा मिली

यूपी में चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से बहुमत के साथ वापसी करके इतिहास रच दिया. बीजेपी की जीत और समाजवादी पार्टी की हार के बाद हम लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर कौन किस मुद्दे पर जीता और किसके लिए कौन सा मुद्दा हार की वजह बन गया.

Pankaj Singh, BJP
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • सपा को जिन्ना के नाम की सजा मिली - पंकज
  • बीजेपी ने की बहुमत के साथ वापसी

यूपी में चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से बहुमत के साथ वापसी करके इतिहास रच दिया. बीजेपी की जीत और समाजवादी पार्टी की हार के बाद हम लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर कौन किस मुद्दे पर जीता और किसके लिए कौन सा मुद्दा हार की वजह बन गया. नोएडा से दोबारा चुने गए बीजेपी के पंकज सिंह ने नतीजों के बाद अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.

'सपा को जिन्ना के नाम की सजा मिली है'
पंकज सिंह ने कहा इस समाजवादी पार्टी को जिन्ना के नाम पर वोट मांगने की सजा मिली है. पंकज सिंह ने कहा सपा कांग्रेस राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करती थी. अखिलेश  जिन्ना के नाम पर वोट मांगते थे. जनता ने इनके पाखंड को सामने लाकर रख दिया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंकज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आंतकवादियों की मौत पर खूब आंसू बहाए लोगों ने आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वालों को नकार दिया.

'यूपी के दो लड़के...चेहरा बदलने में माहिर है सपा'
अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर तंज मारते हुए पंकज सिंह ने कहा कि 5 साल पहले भी यूपी के दो लड़के आए थे. उनमें से एक लड़के का चेहरा बदल गया. समाजवादी पार्टी का यही हाल है कि वह अपना चेहरा बार-बार बदलते रहते हैं. इस बार भी दो लड़के आए थे लेकिन उनका कोई असर नहीं रहा. एक लड़का विधानसभा में पहुंचेगा लेकिन अब यह भी नहीं पता कि वो विधानसभा में रुकेगा या फिर कहीं और चला जाएगा.

'संकट के वक्त वो विदेश भाग जाते हैं'
पंकज सिंह ने कहा कि हार पर मंथन  करना समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है लेकिन उनको यह समझना होगा पूरे 5 साल प्रदेश से गायब रहना बाहर से आकर फिर कुछ भी चुनाव के वक्त बोलना शुरू कर देना इससे बात नहीं बनती. समाजवादी पार्टी के लोग तो प्रदेश छोड़िए जब देश पर भी कोई संकट आता था तो वह देश छोड़कर बाहर चले जाते थे. भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता बुरे से बुरे वक्त में भी जनता के बीच रहे. मैंने खुद नोएडा में एक के गांव और शहर के एक एक क्षेत्र का दौरा किया है. एक बार नहीं 10-10 बार लोगों के पास गए हैं.  जनता के बीच रहकर चुनाव जीते जाते हैं जनता से दूरी बनाकर नहीं.

'अयोध्या काशी मथुरा गर्व का विषय'
पंकज सिंह कहते हैं के इन विधानसभा चुनाव ने यह तय कर दिया यह प्रदेश में जाति और संप्रदाय के नाम की राजनीति नहीं चलेगी सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही बात बन सकती है. हालांकि पंकज सिंह ने एक बार फिर से दोहराया कि अयोध्या काशी और मथुरा बीजेपी के लिए गर्व का विषय हैं. अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए सोचना काम करना कोई गलत बात नहीं है. हम आगे भी इसके लिए काम करते रहेंगे. वोट शेयर के मामले में पंकज सिंह यूपी में सबसे ऊपर हैं. उन्हे नोएडा में 71 पर्सेंट से ज्यादा वोट मिले हैं.

Read more!

RECOMMENDED