UP Election Results 2022: इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला, कहीं 3 वोट तो कहीं 72 वोटों का है अंतर

UP Chunav Results 2022: यूपी में बीजेपी बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ रही है. लेकिन कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर है. कई सीटों पर 100 वोटों से भी कम का अंतर है.

up assembly election results 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • कल्याणपुर सीट पर सिर्फ 180 वोटों का अंतर
  • चित्रकूट में सिर्फ 3 वोटों का अंतर
  • हर्रैया सीट पर सिर्फ 62 वोटों का अंतर

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है. रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कई सीटों पर कांटे का मुकाबला है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सीट पर सिर्फ 3 वोट का फासला है तो एक सीट पर 72 वोटों के अंतर से उम्मीदवारों में मुकाबला है. यहां कुछ ऐसी सीटों का जिक्र करते हैं, जहां उम्मीदवारों के बीच एक हजार से कम वोटों का अंतर है और कांटे का मुकाबला है.
बबेरू से बीजेपी के उम्मीदवार 72 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार अजय कुमार समाजवादी पार्टी के विशंभर सिंह यादव से आगे चल रहे हैं.
बादलपुर में बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्रा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश बाबा दुबे से 638 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बागपत में उम्मीदवारों के बीच फासला सिर्फ 847 वोटों का है. बीजेपी के योगेश धामा आरएलडी के मोहम्मद अहमद हमीद से आगे चल रहे हैं.
बलिया के बेल्थरारोड से बीजेपी के छट्ठू राम सिर्फ 921 वोटों से एसबीएसपी के हंसू राम से आगे चल रहे हैं.
बिलासपुर से समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह 140 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव सिंह औलख से कांटे का मुकाबला है.
बुलंदशहर से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार चौधरी आरएलडी के मोहम्मद युनूस से 773 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चरथावल से बीजेपी की सपना कश्यप एसपी के पंकज मलिक से 969 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चित्रकूट में समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. एसपी अनिल कुमार सिर्फ 3 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
एत्मादपुर से बीजेपी के डॉ. धर्मपाल सिंह बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह से 322 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गंगोह से समाजवादी पार्टी के इंद्रसेन बीजेपी के कीरत सिंह से 884 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश प्रताप सिंह बीजेपी के चंद्र प्रकाश से 990 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
गुन्नौर से समाजवादी पार्टी के रामखिलाड़ी सिंह बीजेपी के अजीत कुमार उर्फ राजू यादव से 428 वोटों से आगे चल रहेहैं.
हर्रैया में कड़ा मुकाबला है. समाजवादी पार्टी के त्रयंबक नाथ सिर्फ 62 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अजय सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
इसौली से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद ताहीर खान बीजेपी के ओम प्रकाश दुबे से 334 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जौनपुर से बीजेपी के गिरिश चंद्र यादव एसपी के मोहम्मद अरशद खान से 37 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कल्पि से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद चतुर्वेदी निषाद पार्टी के छोटे सिंह से सिर्फ 5 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कल्याणपुर से समाजवादी पार्टी के सतीश कुमार निगम 180 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की नीलिमा कटियार कड़ी टक्कर दे रही हैं.
किदवई नगर से कांग्रेस के अजय कपूर और बीजेपी के महेश कुमार त्रिवेदी में कड़ी टक्कर है. अजय कपूर सिर्फ 198 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मरहारा से समाजवादी पार्टी के अमित गौरव 156 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के वीरेंद्र सिंह लोढ़ी से कड़ा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED