गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीएम, आठ मंत्री समेत युवा नेता हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश की किस्मत दांव पर लगी है. सोमवार को सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट दिया.14 जिलों की 93 सीटों पर शाम तक मतदान संपन्न हो जाएगा.2017 के चुनाव में भाजपा को कुल 182 सीटों में से 99 सीटें मिली थीं. पार्टी पिछले 27 वर्षों से सत्ता में है.आइए जानते हैं मुख्य सीटों पर जीत-हार का क्या है इस बार समीकरण?
भूपेंद्र पटेल (मुख्यमंत्री): घाटलोडिया विधानसभा सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल एक बार फिर मैदान में हैं. इससे पहले इस सीट से पू्र्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल विधायक चुनी गईं थीं. 2012 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को एक लाख 10 हजार वोट से हराया था. 2017 में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के शशिकांत भूराभाई को एक लाख 17 हजार मतों से हराया था. इस बार सीएम का मुकाबला कांग्रेस की अमी याज्ञनिक और आम आदमी पार्टी के विजय पटेल से है. उधर, उत्तर गुजरात में अरवल्ली जिले की बायड सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के पुत्र मैदान में हैं, उनके खिलाफ भाजपा से भिखीबेन परमार मैदान में है लेकिन पूर्व विधायक धवलसिंह झाला के मैदान में आ जाने से मुकाबला रोचक बन गया है. साबरकांठा जिले की खेडब्रम्हा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी के पुत्र डॉ. तुषार चौधरी कांग्रेस से और वर्तमान विधायक अश्विन कोटवाल भाजपा उम्मीदवार हैं.
ये भी ठोक रहे ताल
विसनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल को इस बार भी टिकट दिया है. 2012 और 2017 में भी ऋषिकेश ने जीत दर्ज की थी. इस बार ऋषिकेश के खिलाफ कांग्रेस ने किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल और आम आदमी पार्टी ने जयंतीलाल मोहनलाल पटेल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर 33 फीसदी से ज्यादा पाटीदार मतदाता हैं. 24 प्रतिशत ठाकोर, 10 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत एससी मतदाता हैं. सात प्रतिशत मुस्लिम हैं. अन्य जातियों के वोटर्स 12 प्रतिशत हैं. उधर, महमेदाबाद विधानसभा सीट से भाजपा ने ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री अर्जुन सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन ने 2017 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी. अर्जुन के खिलाफ कांग्रेस ने जुवानसिंह गांडाभाई चौहान और आम आदमी पार्टी ने प्रमोदभाई चौहान को मैदान में उतारा है. निकोल विधानसभा सीट से गुजरात सरकार के राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. जगदीश के खिलाफ कांग्रेस ने रणजीत सिंह बारड़ और आम आदमी पार्टी ने अशोक गजेरा को टिकट दिया है. 2017 में इस सीट से जगदीश विश्वकर्मा ने ही जीत हासिल की थी. वडोदरा शहर से मनीषा वकील भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. मनीषा भूपेंद्र पटेल सरकार में राज्यमंत्री हैं. 2017 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने गुणवंतराय परमार और आम आदमी पार्टी ने जीगरभाई भानुप्रसाद सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने थराद विधानसभा सीट से शंकर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. शंकर पहली बार साल 1998 में राधनपुर सीट से विधायक चुने गए थे. शंकर अभी गुजरात सरकार में राज्यमंत्री हैं. इनके खिलाफ कांग्रेस ने गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत और आम आदमी पार्टी ने वीरचंदभाई चेलाभाई चावड़ा को मैदान में उतारा है. गुजरात सरकार में शिक्षामंत्री कीर्ति सिंह वाघेला कांकरेज से चुनाव लड़ रहे हैं. कीर्ति सिंह ने 2017 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी. कीर्ति के खिलाफ कांग्रेस ने अमृतजी मोतीजी ठाकोर और आम आदमी पार्टी ने मुकेश ठक्कर को प्रत्याशी बनाया है. मोरवा हडफ विधानसभा सीट से गुजरात सरकार की राज्यमंत्री निमिषा सुथार चुनावी मैदान में हैं. पंचमहाल जिले की मोरवा हडफ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने स्नेहलता खांट को आम आदमी पार्टी ने भाणाभाई मनसुखभाई डामोर को मैदान में उतारा है.गुजरात के साबरकांठा जिले की प्रांतिज विधानसभा सीट से भूपेंद्र पटेल सरकार के राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह प्रत्याशी हैं. 2017 में भी गजेन्द्र सिंह विजयी हुए थे. गजेंद्र के खिलाफ इस बार कांग्रेस ने बहेचरसिंह हरिसिंह राठौड़ और आम आदमी पार्टी ने अल्पेशकुमार नरेशभाई पटेल को टिकट दिया है.
गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश और वीरमगाम से हार्दिक पटेल मैदान में
2017 में पाटीदार आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिज्ञेश मेवाणी भी उम्मीदवार हैं. हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकरे भाजपा में शामिल हो चुके हैं. गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर और वीरमगाम से हार्दिक पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. विरमगाम में 2012 व 2017 में कांग्रेस जीती. यह पिछड़ा वर्ग व ठाकोर समाज के दबदबे वाली सीट है. गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना बनाकर शराब विरोधी आंदोलनकारी से पहचान बनाने वाले अल्पेश कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रत्याशी हैं. भाजपा 2007 से गांधीनगर दक्षिण सीट जीत रही है. प्रभावशाली पाटीदार समाज का झुकान कांग्रेस के पटेल प्रत्याशी की ओर दिख रहा है.
कांग्रेस ने वडगाम से जिग्नेश मेवाणी को दिया है टिकट
कांग्रेस ने वडगाम से जिग्नेश मेवाणी, पाटण से किरीट पटेल, वीजापुर से सीजे चावडा, खेडब्रह्मा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री तुषार चौधरी, बायड से महेन्द्र सिंह वाघेला (शंकरसिंह वाघेला के पुत्र), घाटलोडिया से राज्यसभा सांसद अमी याग्निक, बापूनगर से हिम्मतसिंह पटेल, दरियापुर से ग्यासुद्दीन शेख, जमालपुर-खाडिया से इमरान खेडावाला, दाणीलीमडा से शैलेष परमार, आंकलाव से अमित चावडा, कालोल से प्रभातसिंह चौहाण, वाव से गेनीबेन ठाकोर को टिकट दिया है.ऊना के दलित आंदोलन का चेहरा रहे जिग्नेश मेवाणी के सामने भाजपा ने 2012 में वडगाम में कांग्रेस से जीते मणिलाल वाघेला को उतारा है. मेवाणी के सामने आप व एआईएमआईएम की भी चुनौती है.