Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह कितने बजे से शुरू होगी वोटिंग, कब तक कर सकेंगे मतदान, एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे सामने, यहां जानिए सबकुछ

Delhi Assembly Election Voting Time: Election Commission ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. पोलकर्मी पोलिंग बूथों पर ईवीएम लेकर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कितने बजे से वोटिंग शुरू होगी और आप कब तक मतदान कर सकते हैं.

Delhi Assembly Election 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST
  • दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग
  • चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर पूरी की है तैयारी

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोटिंग (Voting) होगी. लाखों मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन की तरफ से भी वोटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं. दिल्ली विधानसभा के साथ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

इतने बजे से शुरू होगी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. यदि शाम को 5 बजे के बाद भी लोग मतदान करने के लिए लाइन में लगे रहेंगे तो उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा यानी वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 

इतने मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.  इनकी किस्मत 1.56 करोड़ मतदाता तय करेंगे. इनमें 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं. 1267 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 13,766 पोलिंग सेंटर बनाए हैं. इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. अब देखना है कि जनता किसके सिर ताज सजाती है. मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

मतदान के दौरान ड्रोन से भी निगरानी 
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

ऐसे मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इनके लिए 733 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा, ब्रेल बैलेट पेपर और डमी बैलेट पेपर जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए भी इंतजाम किए हैं. इसके लिए आयोग ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम यानी कतार के प्रबंधन के लिए ऐप लॉन्च किया है. इससे मतदाता रियल टाइम पर संबंधित मतदान केंद्र पर भीड़ की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

इतने बजे तक एग्जिट पोल पर रहेगा रोक 
चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक रोक लगा दी है. वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ सकेंगे. दिल्ली और हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी को सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी घोषित की है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें.


 

Read more!

RECOMMENDED