दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर आगे है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराया है. प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटों से जीत दर्ज की है. प्रवेश वर्मा का नाम बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री की रेस में भी है. अब सवाल उठता है कि क्या नई दिल्ली सीट एक बार फिर दिल्ली को मुख्यमंत्री देगा?
नई दिल्ली सीट फिर देगा मुख्यमंत्री?
नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस लीडर संदीप दीक्षित और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के बीच मुकाबला था. इस रेस में केजरीवाल पिछड़ गए. इस बार चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है.
नई दिल्ली की सीट ने दिल्ली को 2 बार मुख्यमंत्री दिया है. कांग्रेस की शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रहीं. इस दौरान वो नई दिल्ली से विधायक चुनी गईं. साल 2013 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. इस बार बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में है. अगर प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है तो ये तीसरी बार होगा, जब नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीतने वाला विधायक मुख्यमंत्री होगा.
करीब 10 साल तक CM रहे केजरीवाल-
आम आदमी पार्टी के लीडर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. केजरीवाल 10 साल 25 दिन तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. वो 14 फरवरी 2015 से 21 सितंबर 2024 तक मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान वो 3 बार नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गए. लेकिन चौथी बार चुनाव में उनको बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार का सामना करना पड़ा.
15 साल CM रहीं शीला दीक्षित-
कांग्रेस की शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. इस दौरान शीला दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक रहीं. वो 15 साल 25 दिन तक दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर रहीं. उनका कार्यकाल 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक रहा. इस दौरान शीला दीक्षित 3 बार मुख्यमंत्री बनीं. शीला दीक्षित ने पहली बार साल 1998 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उसके बाद साल 2003 और 2008 में जीत दर्ज की थी. लेकिन साल 2013 विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के हाथों उनको हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: