दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर बुधवार को मतदान करके आने वाले पांच सालों के लिए अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी. राजधानी में 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं 13,766 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. दिल्ली में 1276 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार बनाने की प्रमुख दावेदार हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 से सरकार में है. केजरीवाल ने 2015 में 67 सीटें जीतकर पहली बार दिल्ली में सरकार बनाई थी. इससे पहले कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली पर राज किया था.
इस बार राजधानी में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. करीब 3,000 मतदान केंद्र 'संवेदनशील' हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.