Delhi Assembly Election: दिल्ली का अनोखा पोलिंग बूथ...जहां एस्ट्रोनॉट्स कर रहे वोटर्स की मदद, 'चंद्रयान से चुनाव' तक की झलक एक साथ

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इस बीच एक पोलिंग बूथ ऐसा भी है जो लोगों का ध्यान खींचने में सफल हो रहा है.

Delhi Assembly Election
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए
  • एस्ट्रोनॉट्स कर रहे वोटर्स की मदद

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)  के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.55% वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा 39.51% मतदान नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुआ है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इस बीच एक पोलिंग बूथ ऐसा भी है जो लोगों का ध्यान खींचने में सफल हो रहा है.

चंद्रयान से चुनाव तक भारत की उड़ान
इस पोलिंग बूथ की थीम है ''चंद्रयान से चुनाव तक भारत की उड़ान". इस पोलिंग बूथ को दूरबीन और बायोस्कोपों ​​से सजाया गया है, जिसमें एस्ट्रोनॉट की ड्रेस में वॉलंटियर्स वोटर्स की मदद कर रहे हैं. वोटर्स भी आगे बढ़ कर कर दूरबीन और वीआर डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

एस्ट्रोनॉट्स कर रहे वोटर्स की मदद
'चंद्रयान से चुनाव तक भारत की उड़ान' थीम पर बात करते हुए पटेल नगर के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. नितिन शाक्य ने कहा, "इस मतदान केंद्र की थीम 'चंद्रयान से चुनाव तक' है और हमने चंद्रयान और पीएसएलवी के मॉडल प्रदर्शित किए हैं, जो राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज और भारती कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए हैं. वॉलंटियर्स ने वोटर्स की मदद के लिए एस्ट्रोनॉट के कपड़े पहने हैं... हमने लोगों को पुरानी यादें ताजा करने के लिए एक बायोस्कोप भी लगाया है. लोग यहां की अनूठी व्यवस्था से बहुत खुश हैं."

8 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में सरकार बनाने का बहुमत 36 सीटों का है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार बनाने की प्रमुख दावेदार हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 से सरकार में है. केजरीवाल ने 2015 में 67 सीटें जीतकर पहली बार दिल्ली में सरकार बनाई थी. इससे पहले कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली पर राज किया था. अगर इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED