दिल्ली में 5 फरवरी की वोटिंग से पहले ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली में 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों ने वोट डालना शुरू कर दिया है. दरअसल चुनाव आयोग ने सीनियर सिटीजन और स्पेशली एबल्ड वोटरों के लिए एक विशेष वोटिंग अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत चुनाव आयोग से जुड़े नुमाइंदे घर-घर जाकर ऐसे वोटरों से वोट करवाएंगे, जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है.
क्या होती है पूरी प्रक्रिया-
दिल्ली में 80 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 9 हजार से अधिक वोटर है. उन सभी वोटरों को एक खास विकल्प मिला हुआ है कि वह घर से ही बिना पोलिंग बूथ पर जाए वोट डाल सकते हैं.
ऐसे लगभग 6400 आवेदन दिया था कि उनके लिए घर पर बैठे वोटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए. ऐसे ही दिल्ली भर में स्पेशली एबल्ड वोटरों की संख्या लगभग 80 हजार है.
उनमें से लगभग एक हजार वोटरों ने यह इच्छा जाहिर की है कि चुनाव आयोग के अधिकारी उनसे घर बैठे वोट करवाएं. उसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 12D 15 जनवरी तक भरना था.
घर घर जाकर डलवाए जाएंगे वोट-
जितने भी आवेदनकर्ताओं ने इस फैसिलिटी के लिए फॉर्म भरा है, उन सभी के घर चुनाव आयोग से जुड़े हुए अधिकारी जाएंगे और पोस्टल वोट करवा कर सील बंद लिफाफे में जमा करवा देंगे.
सबसे अधिक 1000 से ज्यादा सीनियर सिटीजन वेस्ट दिल्ली में ऐसे हैं, जो घर पर बैठे-बैठे इस विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसी तरह साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे अधिक 244 स्पेशली एबल्ड मतदाता हैं, जिनको चुनाव आयोग यह फैसिलिटी मुहैया करवाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में सिर्फ एक फेज में वोटिंग होगी. जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: