Congress Candidates List: दिल्ली में चुनावी जंग! केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोकेंगे संदीप दीक्षित, कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे और कहां से मिला टिकट 

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से  जहां से केजरीवाल विधायक हैं. इस सीट से आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला दिलचस्‍प होने की उम्‍मीद है.

Sandeep Dixit and Arvind Kejriwal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • आम आदमी पार्टी अभी तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा 
  • बीजेपी की तरफ से अभी तक प्रत्‍याशियों के नामों का नहीं किया गया है ऐलान 

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) को चुनावी मैदान में उतारा है. 

संदीप दीक्षित को पार्टी ने  नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां से केजरीवाल विधायक हैं. हालांकि आप ने अभी तक केजरीवाल के नाम की घोषणा नहीं की है. केजरीवाल की पार्टी आप ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला दिलचस्‍प होने की उम्‍मीद है. बीजेपी (BJP) की तरफ से अभी तक प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. आपको मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2013 में केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री और संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराया था.

रागिनी नायक वजीरपुर से चुनावी मैदान में 
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव बादली विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. वह पहले भी इस विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. पार्टी की तेज तर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक वजीरपुर से और अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से अपनी किस्तम आजमाएंगे. कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान से टिकट दिया है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पड़पड़गंज से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से आप ने मनीष सिसोदिया की जगह इसबार शिक्षक अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री को अपना उम्मीदवार बनाया है. आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. आदर्श शास्त्री इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं.

कांग्रेस ने किसे और किस विधानसभा सीट से दिया टिकट
1. नई दिल्ली- संदीप दीक्षित
2. वजीरपुर- रागिनी नायक 
3. नरेला- अरुणा कुमारी
4. बुराड़ी- मंगेश त्यागी
5. पटपड़गंज- अनिल कुमार
6. आदर्श नगर- शिवांक सिंघल
7. बादली- देवेंद्र यादव
8. सुलतानपुर माजरा- जय किशन
9. नागलोई जट- रोहित चौधरी
10. शालीमार बाग- प्रवीण जैन
11. सदर बाजार- अनिल भारद्वाज
12. चांदनी चौक- मुदित अग्रवाल 
13. बल्लिमारान- हारून यूसुफ
14. तिलक नगर- पीएस बावा
15. द्वारका- आदर्श शास्त्री
16. कस्तुरबा नगर- अभिषेक दत्त
17. छतरपुर- राजिंदर तंवर 
18. अंबेडकर नगर- जय प्रकाश
19. सीलमपुर- अब्दुल रहमान
20. मुस्तफाबाद- अली मेहंदी
21. ग्रेटर कैलाश- गरवित सिंघवी

शीर्ष नेताओं और सीईसी सदस्यों की बैठक के बाद नाम तय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष नेताओं और सीईसी सदस्यों ने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की और 21 उम्मीदवारों को मंजूरी दी. बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव और मुशुसूदन मिस्त्री आदि मौजूद थे. उधर, आम आदमी पार्टी अभी तक 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 


 

Read more!

RECOMMENDED