Delhi Elections 2025: केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती! दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, जानिए क्या है राहुल-प्रियंका की रणनीति?

दिल्ली चुनाव (Delhi Elections 2025) में बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) अपने वर्चस्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने खास प्लान बनाया है.

Delhi Elections 2025 (Photo Credit: Getty)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दिल्ली चुनाव (Delhi Elections 2025) में प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियां जनता को लुभाने की भरसक कोशिश कर रही हैं. साथ ही एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार भी कर रही हैं. दिल्ली में इस बार मुकाबला सिर्फ बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच नहीं है. कांग्रेस (Congress) भी आप को टक्कर देने के लिए मैदान में है.

कांग्रेस दिल्ली में वापसी को बेताब है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भी जमकर प्रचार कर रही है. कांग्रेस केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साध रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस दिल्ली में खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

दिल्ली में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बताया जा रहा है लेकिन कांग्रेस की वापसी की चर्चा हर और है. पिछली बार यानी साल 2020 में 5% से भी कम वोट लाने वाली कांग्रेस इस बार कितना वोट लेगी? इस कांग्रेस का भविष्य तय होगा.

दिल्ली में कांग्रेस
एक समय दिल्ली में दशकों तक सिर्फ कांग्रेस का ही राज था। अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में कांग्रेस का वर्चस्व खत्म हो गया. 2015 और 2020 में कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी. कांग्रेस इस बार देश की राजधानी में अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रही है।  

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस के सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चेहरा साफ हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के कैंपेन और उनके चुनाव प्रचार पर सबकी नजर है.

राहुल-प्रियंका करेंगे सभा
कांग्रेस के अंदर के सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी की डिमांड इस समय उम्मीदवारों की ओर से सबसे अधिक है. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी प्रियंका गांधी के भी चुनाव प्रचार में उतरने की संभावना है. 

प्रदेश कांग्रेस और उम्मीदवारों की तरफ से राहुल-प्रियंका की रैली और रोड शो को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारी इन दोनों की पूरी दिल्ली में लगभग एक दर्जन कार्यक्रम करवाने की है. इसमें सभाएं और रोड शो शामिल हैं.

केजरीवाल के खिलाफ रोड शो
सबकी नजर इन दिनों नई दिल्ली विधानसभा पर है. दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली सीट काफी हाई प्रोफाइल बन गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को यहां से उतारा है. 

संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 2013 से पहले लगातार तीन बार इसी सीट से विधायक रहीं थीं. राहुल गांधी के रोड शो की तैयारी इन दिनों नई दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से जुड़े नेता कर रहे हैं. फिलहाल रूट तय किया जा रहा है.

कांग्रेस का प्लान
राहुल गांधी पिछले हफ्ते सीलमपुर में की गई एक रैली से कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं. मुस्लिम बहुल उस इलाके में राहुल गांधी बीजेपी पर तो बरसे ही साथ ही साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भी कई सवाल उठाए. 

अब ऐसी कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी आने वाले हफ्ते से ऐसे इलाकों में प्रचार करें जहां पार्टी को अपने रिवाइवल की उम्मीद सबसे ज्यादा है. इस बीच उम्मीदवारों को साफ तौर पर कहा गया है कि वह घर-घर जाकर जनसंपर्क करें. खासतौर पर उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि कांग्रेस ने जिन पांच वायदों को लोगों के सामने रखा है उसे हैंड बिल और पोस्टरों के जरिए घर-घर पहुंचाया जाए.

Read more!

RECOMMENDED