Delhi Politics: रमेश विधूड़ी, आकाश आनंद.... नेताओं की बदजुबानी पर दिल्ली में सियासी घमासान

Delhi Election 2025: बीजेपी लीडर रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं. क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं.

Ramesh bidhuri and Atishi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी दलों के नेताओं की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. बीजेपी के कालका सीट से उम्मीदवार रमेश विधूड़ी ने पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उसे सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. वहीं रमेश विधूड़ी के बाद बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने तो मर्यादा की सारी सीमाएं ही लांघ दी. इन दोनों नेताओं की बदजुबानी पर सियासी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है.

रमेश बिधूड़ी के बयान पर हंगामा-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान से पहले नेताओं की जुबान बेलगाम होती जा रही है. एक तरफ वादों की बौछार तो दूसरी ओर भद्रता की सीमा लांघते बयान. रविवार को बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर जो बयानबाजी की, वो मुद्दा बन गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान सीएम आतिशी रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं. क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं.

प्रियंका गांधी पर भी की अभद्र टिप्पणी-
ऐसा नहीं है कि रमेश विधूड़ी की जुबान पहली बार फिसली हो. कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश विधूड़ी ने इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की सड़कें मैं प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. इसपर उन्होंने माफी मांग ली.

बिधूड़ी के बयान का असर सड़क पर भी दिखा. दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के आवास पर कालिख पोती और नारेबाजी की. जब मुद्दा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. बीजेपी की चौतरफा किरकिरी होने लगी, तो रमेश बिधुड़ी ने माफी तो मांगी.

आकाश आनंद के बिगड़े बोल-
इस चुनाव में सिर्फ बिधूड़ी की ही जुबान फिसली हो, ऐसा नहीं है. बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने केजरीवाल के वादों की तुलना द्रौपदी की साड़ी से कर दी. आकाश आनंद ने कहा कि भाई साहब कोई इनसे पूछे कि अपने वादों के पिटारे को खोल के दिखाओ, तो ये इतनी लंबी-लंबी हांकते हैं, जैसे द्रोपदी की साड़ी हो. ये फेंकते जाएं, हम लपेटते जाएं. आम आदमी पार्टी 11 साल से दिल्ली की सत्ता में है. दिल्ली को पेरिस बनाना तो छोड़ो, सड़कों के गड्ढे तक ठीक नहीं कर सकी.

दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. वोटर्स को लुभाने के लिए फूहड़ बयानबाजी तक हो रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अक्सर ऐसी बयानबाज़ी वोटर्स की नजर में प्रासंगिक बने रहने के लिए की जाती है. अब ये तो वोटर्स को ही तय करना है कि उन्हें ऐसी अभद्र टिप्पणियों का कैसे जवाब देना है?

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED