Delhi Election Result: कहीं 344 तो कहीं 392 वोटों से हुआ फैसला, दिल्ली में सबसे कम और सबसे ज्यादा मार्जिन से कौन जीता?

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा (BJP) की वापसी हो रही है. दिल्ली की जनता ने सत्ता से आप की विदाई कर दी है. दिल्ली (Delhi Election Result) में कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला रहा. वहीं कुछ सीटों पर फासला बहुत ज्यादा देखने को मिला.

Delhi Election Result 2025 (Photo Credit: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत
  • आप की दिल्ली की सत्ता से विदाई

दिल्ली (Delhi Election Result) में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत हुई है. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता से विदाई कर दी है. दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी विपक्ष में होगी. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की और आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई.

दिल्ली के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई धुरंधरों को हार का सामना करना पड़ा. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज समेत आप के कई नेताओं को करारी हार झेलनी पड़ी.

दिल्ली चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला कांटे का रहा. आखिर तक पता नहीं था कि कौन जीतेगा? इन सीटों पर जीत का फासला काफी कम था. वहीं कुछ सीटों पर जीत का मार्जिन काफी ज्यादा रहा. आइए दिल्ली की ऐसी ही कुछ सीटों के बारे में जान लेते हैं.

सबसे कम मार्जिन वाली सीट
दिल्ली में कई सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा रहा. सबसे कड़ा मुकाबला संगम विहार में देखने को मिला. संगम विहार में भाजपा के चंदन कुमार चौधरी ने 344 वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया रहे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी रहे.

संगम विहार के बाद सबसे कम मार्जिन वाली सीट त्रिलोकपुरी रही. त्रिलोकपुरी विधानसभा से भी भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई. इस सीट पर हार जीत का फासला सिर्फ 392 वोटों का रहा. त्रिलोकपुरी में बीजेपी के रवि कांत ने आप उम्मीवार अंजना पर्चा को 392 वोटों के अंतर से हराया. यहां भी तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही.

675 वोट से हारे सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी बेहद कम मार्जिन से हारे. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा आए थे. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के सामने बीजेपी के तरविन्दर सिंह मारवाह थे. वहीं कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में थे.

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया सिर्फ 675 वोटों से हारे. इस सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह की जीत हुई. तरविंदर सिंह मारवाह को 38,859 वोट मिले. वहीं मनीष सिसोदिया को 38,184 वोट मिले. कांग्रेस के फरहाद सूरी को 31,509 वोट मिले.

सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत
दिल्ली चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला एकतरफा रहा. मटिया महल में जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा. मटिया महल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने जीत दर्ज की.

आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति इंदोरा को 42,724 वोटों के मार्जिन से हराया. इसके बाद सबसे ज्यादा मार्जिन वाली सीट सीलमपुर रही. सीलमपुर में आप के ही चौधरी जुबेर अहमद जीते. जुबेर ने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 वोटों के अंतर से हराया.

इसके अलावा भी कई सीटों पर जीत का अंतर काफी ज्यादा रहा. रोहिणी में जीत का अंतर 37 हजार वोटों से भी ज्यादा का रहा. रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेन्द्र गुप्ता जीते. विजेन्द्र ने आप के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल को 37,816 वोटों के अंतर से हराया. 

Read more!

RECOMMENDED