दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2025) रोमांचक होता जा रहा है. दिल्ली चुनाव में आप (AAP), कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) तो है ही. इसके अलावा कई सारे निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है. दिल्ली चुनाव में नामांकन समाप्त हो गया है.
दिल्ली इलेक्शन में कुल 981 उम्मीदवारों ने 1521 नामांकन दाखिल गए. दिल्ली चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी थी. आखिरी दिन 680 पर्चे दाखिल हुए. दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली बन गई है.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) इस सीट पर आमने-सामने हैं. इसके अलावा नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं. इस सीट पर कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन की बाढ़
दिल्ली चुनाव में नामांकन की बाढ़ आ गई है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवारों ने नई दिल्ली सीट पर नामांकन भरा है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों के लिए कुल 981 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. चुनाव में एक उम्मीदवार एक से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इस वजह से नामांकन की संख्या काफी ज्यादा है. दिल्ली चुनाव में नोमिनेशन की कुल संख्या 1521 है.
नई दिल्ली सीट बनी हाई प्रोफाइल
नई दिल्ली सीट तब से ज्यादा खास बन गई है जब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस और बीजेपी ने भी हाई प्रोफाइल उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारा है. इसलिए लोगों की नजर इस सीट पर है. कई सारे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी लाइमलाइट में आने के लिए यहां से पर्चा भर डाला.
ग्रामीण सीटों पर ज्यादा नामांकन
नई दिल्ली सीट नामांकन के लिहाज से अव्वल रही लेकिन अगर सीटों का ट्रेंड देखें तो ग्रामीण और अनअधिकृत कॉलोनी वाली सीटों पर ज्यादा नामांकन हुए हैं. 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मटियाला, बुराड़ी, मुंडका, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसी सीटों पर नामांकन दाखिल किए.
नई दिल्ली के बाद मटियाला में 25 और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए. गौरतलब है कि बुराड़ी सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ी है.
रिजर्व सीटों पर कम नोमिनेशन
विधानसभा चुनाव में कहीं नामांकनों की बाढ़ आ गई तो कई सीटों पर 10 से कम नामांकन हुए हैं. सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कस्तूरबा नगर सीट पर नामांकन हुआ. कस्तूरबा नगर से सिर्फ 6 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं.
पटेल नगर, करोल बाग, मंगोलपुरी और गांधीनगर में भी 10 से कम उम्मीदवार ही नामांकन भर पाए. इनमें पटेल नगर, करोल बाग और मंगोलपुरी रिजर्व सीट है. मंत्री सौरभ भारद्वाज की सीट ग्रेटर कैलाश में भी 10 नामांकन भरे गए हैं.
क्या होगी प्रक्रिया?
नामांकन के बाद शनिवार को सारे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार सोमवार तक नामांकन वापस ले सकते हैं. सोमवार को आखिरी सूची सामने आएगी. इसके बाद दिल्ली चुनाव में उम्मीदवार तय हो जाएंगे. 5 फरवरी को दिल्ली में सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. 8 फरवरी को काउंटिंग होगी.