दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने अनोखी पहल की है. एमसीडी ने करोल बाग और रोहिणी जोन के वोटर्स के लिए विशेष छूट का ऐलान किया है. वोट डालने वालों को रेस्तरां, गेस्ट हाउस, मिठाई की दुकानों पर छूट मिलेगी. एमसीडी का ये कदम लोगों को वोटिंग को लेकर प्रेरित करना है.
करोल बाग में छूट
एमसीडी करोल बाग और रोहिणी जोन के वोटर्स के लिए विशेष छूट देने जा रही है. इसके तहत करोल बाग इलाके में 500 गेस्ट हाउस, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों में वोटर्स को छूट दी जाएगी. इन जगहों पर 15 से 20 फीसदी की छूट मिलेगी. इस छूट का फायदा उठाने के लिए वोटर्स को अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा. यह पहल करोल बाग जोन के जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुरू की गई है.
रोहिणी में 25 फीसदी की छूट-
एमसीडी ने रोहिणी इलाके में भी इस तरह की छूट दी है. रोहिणी जोन ने अपने क्षेत्राधिकार में चुनिंदा खानपान रेस्तरां, गेस्ट हाउस और सिनेमाघरों में वोटर्स को 25 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. इस इलाके में 29 प्रतिष्ठान में इस छूट का लाभ मिलेगा. इस छूट का मकसद वोटर्स को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करना है.
एमसीडी ने पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स से इन मौके का फायदा उठाने की अपील की है. करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है. डेमोक्रेसी डिस्काउंट छूट के साथ हम अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. उनका कहना है कि हर वोट मायने रखता है. यह पहल वोटर्स को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देने का हमारा तरीका है.
इस तरह की पहल पहले भी होती रही है. चुनावों में वोटर्स को प्रेरित करने के लिए छूट दी जाती रही है.
ये भी पढ़ें: