Gujarat Panchayat AajTak: केजरीवाल का गुजरात में सरकार बनाने का दावा, बोले- मैं मॉडर्न जमाने का अभिमन्यु हूं, मुझे चक्रव्यूह से निकलना आता है

Panchayat Aajtak Gujarat Elections 2022 : पंचायत आजतक में अरविंद केजरीवाल और AAP के सीएम कैंडिटेट इसुदान गढ़वी ने शिरकत की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली मॉडल का उदाहरण दिया. केजरीवाल ने भाजपा से सवाल पूछा कि क्या मुफ्त शिक्षा और बिजली लोगों का अधिकार नहीं है? इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनाने का भी दावा किया.

गुजरात पंचायत आजतक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत आजतक के मंच पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता 27 साल के बाद बदलाव चाहती है. इसके साथ ही केजरीवाल ने ये दावा भी किया कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें आएंगी. पंचायत आजतक के मंच पर केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा अब डबल इंजन को जंग लग गया है. हम बिजली से चलने वाले इंजन हैं, कोयले से चलने वाले इंजन को अब जंग लग गया है. गुजरात में आप को कितनी सीटें आएंगी इसके सवाल पर केजरीवाल ने कहा, सीट देना न देना जनता के हाथ में है. इसका फैसला जनता को ही करना चाहिए. पंचायत आजतक के मंच पर लिखित में कहा कि कांग्रेस की 5 से कम सीटें आएंगी.

गुजरात में लोकप्रिय हैं इसुदान

राज्य के सीएम कैंडिटेट इसुदान गढ़वी के चयन को लेकर केजरीवाल ने कहा, इसुदान वीटीवी में कार्यक्रम करते थे. ये जनता के मुद्दे उठाते थे. इन्होंने किसानों के मुद्दे उठाए. कार्यक्रम के जरिए इन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान भी उठाया. पिछले साल के अंदर 10 हजार करोड़ किसानों के खाते में डलवाए. कोरोना काल में फीस की समस्या को हल कराया. 120 करोड़ रुपये गुजरात के संचालकों ने माफ किए. मैंने महसूस किया कि सारी ताकत राजनेताओं के पास है. मैं अपने करियर में पीक पर था और जनता के लिए राजनीति में आ गया.

सरकार बनाने के बाद लोगों की समस्याओं को सुनेंगे

केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं आंदोलन करके घर बैठ जाता तो आज भाजपा की सरकार होती. टीवी से राजनाति की तरफ रुख करने को लेकर इसुदान ने कहामेरे परिवार ने भी इसका विरोध किया था. हमारे परिवार में लोग राजनीति से नफरत करते हैं. राजनीति में आना मेरा शौक नहीं मजबूरी है. मैं अरविंद केजरीवाल को गुरु माना है. गुजरात में हमारी सरकार आने के बाद 27 मिनिस्टर और मुख्यमंत्री दरबार लगाएंगे और समस्याओं को सुनेंगे और ऑन स्पॉट निर्णय लेंगे.

मुफ्त शिक्षा और इलाज देना फ्री की रेवड़ी नहीं

मुफ्त शिक्षा और इलाज को लेकर केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, इस देश के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और इसे मुहैया कराया सरकार की जिम्मेदारी है. 37 से ज्यादा विकसित देश ऐसे हैं जो अपने बच्चों को फ्री शिक्षा देते हैं. अगर हमें अमीर देश बनना है तो उन्हें फ्री शिक्षा देनी होगी. अगर कोई सरकार अच्छा इलाज नहीं मुहैया करा सकती उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मुफ्त शिक्षा और इलाज देना फ्री की रेवड़ी नहीं है. 

दिल्ली में सब मुफ्त देने के बाद भी हम प्रॉफिट में
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता यह देख रही है कि किस तरह दिल्ली में मुफ्त बिजली के साथ अच्छे स्कूल और अस्पतालों का इंतजाम किया गया है. दिल्ली में सबकुछ मुफ्त कर दिया फिर भी हम लोग प्रॉफिट में चल रहे हैं. गुजरात का पैसा लूट कर ये लोग अपनी संपत्ति बना रहे हैं. कभी 2 हजार रुपये की नौकरी करने वाला एमएलए आज 20 हजार करोड़ का मालिक है. केजरीवाल ने कहा, मैं कट्टर ईमानदार हूं और कोई नेता ये सीने पर हाथ रख कर नहीं कह सकता है. शराब घोटाले में केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की एफआईआर में कुछ नहीं है. इसमें लिखा है कि एक शराब वाले ने दूसरे शराब वाले को एक करोड़ दिए. यही ईडी की एफआईआर में हैं. इसमें मनीष सिसोदिया कहां से गलत है. लेकिन 800 अफसर इसी काम में लगे हैं कि मनीष को गिरफ्तार करो. इनके लोग घोटाले के अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं. लेकिन जब मनीष के घर रेड हुई तो कुछ भी नहीं मिला.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है. मैं यहां किसी को हराने और जिताने नहीं आया. मैं काम करने आया हूं. मैं मॉर्डन जमाने का अभिमन्यु हूं मुझे चक्रव्यूह से निकलना आता है.

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED