Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, जानिए कितनी है संपत्ति

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं के नामांकन फाइल करने के बाद उनकी संपत्ति का खुलासा हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और उनकी पत्नी की संपत्ति पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ी है. वहीं, पहली बार चुनाव लड़ रहीं आरती राव करोड़ों की मालकिन हैं.

Bhupinder Singh Hooda
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • हुड्डा की पत्नी आशा हैं उनसे ज्यादा अमीर 
  • पहली बार इलेक्शन लड़ रहीं आरती राव हैं करोड़पति

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में, अपना नामांकन फाइल करते हुए उन्होंन अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया जिसके मुताबिक, उनके पास करीब दो किलो सोना, और 25 किलो चांदी है. उनके पास एक लाइसेंस गन, एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल है. 

उनके एफिडेविट के अनुसाल, उनके पास 1850 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी, आशा हुड्डा के पास 3300 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी है. हालांकि, भुपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंदियों,मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी से ज्यादा अमीर हैं. 

हुड्डा की पत्नी हैं ज्यादा अमीर 
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पास जहां 7.29 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी के पास 11.99 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, हुड्डा के पास 4.52 लाख रुपए कैश है तो उनकी पत्नी के पास 3.70 लाख रुपए कैश है. 

पूर्व मुख्यमंत्री के पास 16.305 एकड़ और उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 4.84 एकड़ कृषि भूमि है. हुड्डा के पास 438 वर्ग मीटर की दो दुकानें हैं और उनकी पत्नी के पास भी 360 वर्ग मीटर की एक दुकान है. हुड्डा के पास 7253 वर्ग मीटर का प्लॉट भी है और उनकी पत्नी के पास 11,386.29 वर्ग मीटर का प्लॉट है. 

दोगुनी हुई है हुड्डा की आमदनी 
2019 से 2024 के बीच हुडा दंपत्ति की सालाना आय भी दोगुनी हो गई है. हुड्डा की सालाना आय 2019 में 3780350 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 60,05,332 हो गई. उनकी पत्नीकी आय भी 2019-20 में 3369935 रुपए से बढ़कर 2023-24 में 3553491 रुपए हो गयी.

साल 2015 से 2019 के बीच अलग-अलग जगहों पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आठ आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें से चार की जांच चल रही है और चार विभिन्न अदालतों में पेंडिंग हैं. दिलचस्प बात यह है कि न तो भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और न ही उनकी पत्नी के नाम पर कोई व्हीकल है. 

पहली बार इलेक्शन लड़ रहीं आरती हैं करोड़पति
अटेली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आरती राव के पास 66 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें नई दिल्ली में 5 करोड़ रुपये के फ्लैट भी शामिल हैं. उनके पास 77 लाख रुपये के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण भी हैं. हालांकि, उनके पास कोई वाहन नहीं है.

आरती राव के हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 2023 के दौरान 22 लाख रुपये से ज्यादा का आयकर भुगतान किया. आरती राव एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2012 में आयोजित शूटिंग विश्व कप फाइनल में भाग लिया था और उनके नाम 4 एशियाई चैंपियनशिप पदक हैं. उन्होंने 2017 में शूटिंग करियर को अलविदा कह दिया. 

आरती राव के पिता, राव इंद्रजीत सिंह, एक वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हैं. राव इंद्रजीत ने छह लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव जीते हैं. 
 
विनेश फोगाट के पास हैं तीन लग्ज़री कार
पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट के पास दो करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनका कुल लोन 13,61,782 लाख हैं, जो उन्होंने केनरा बैंक से टोयोटा इनोवा कार लेने के लिए लोन लिया था. उनके पति ने एचडीएफसी बैंक से लोन लेकर 19 लाख रुपये में महिंद्रा स्कॉर्पियो भी खरीदी है. विनेश फोगाट के पास 19,500 रुपये नकद हैं. 

पूर्व पहलवान के पास चार वाहन हैं, जिनमें 35 लाख रुपये की वोल्वो XC60, 12 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा, 17 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा, और 40,220 रुपये की टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी. इनके पास 35 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी भी है. 

अंबाला छावनी से नामांकन दाखिल करने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के पास 24,51,989.78 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 2,96,000 रुपये की मारुति स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई कार भी शामिल है. उनकी अचल संपत्ति 1,25,00000 रुपये की है. 

 

Read more!

RECOMMENDED